ईस्टर्न डेलाइट टाइम के हिसाब से बीबीएम को एंड्रोइड यूजर्स जो एंड्रोइड 4.0 जेलीबीन  या उससे एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम यूज कर रहे हैं वो 21 सितम्बर को 7am से फ्री डाउनलोड कर सकेंगे. आईफोन यूजर्स जो आईओएस6 और आईओएस7 यूज कर रहे हैं वो इसे 22 सितम्बर को 12:01am(लोकल टाइम) से एप स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे.

इंडिया में एंड्रोइड यूजर्स बीबीएम को गूगल प्ले स्टोर से 21 सितम्बर को ही 4:30pm से डाउनलोड कर पाएंगे.

बीबीएम जो कि फोन के लिए सबसे पहली इंस्टेंट मेसेजिंग एप्लिकेशन है उसके अभी प्रेजेंट टाइम में 60 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव कस्टमर्स हैं(ये नम्बर सिर्फ ब्लैकबेरी यूजर्स का है) और ज्यादातर लोग एक दिन में कम से कम 90 मिनट के लिए बीबीएम यूज करते हैं.
अगर बाकि मेसेजिंग एप्स से कंपेयर किया जाए तो बीबीएम कस्टमर्स कलेक्टिवली 10 बिलियन मेसेजेस एक दूसरे को भेजते हैं और रिसीव करते हैं, जो कि बाकि किसी भी मेसेजिंग सर्विस से लगभग दो गुना है.(ये प्रति यूजर,प्रति दिन पर कैल्कुलेटेड है)

तेजी से बढ़ रही इंडियन मोबाइल फोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने बताया कि 1अक्टूबर से उसके नए लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में ये एप्लिकेशन प्रीलोडेड होगी और जो अभी कैंवस फोन यूज कर रहे हैं वो गूगल प्ले स्टोर से बीबीएम डाउनलोड कर सकते हैं.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive