सिक्योरिटी के प्वाइंट ऑफ व्यू से है खास

यूं तो इंटरनेट की दुनिया में सोशल नेटवर्किंग के लिए मैसेंजर्स की कोई कमी नहीं है मगर बीबीएम इन सब में कुछ खास है। बीबीएम की तगड़ी सिक्योरिटी इस अपने यूजर्स के लिए एक सेफ और हैंडी मैसेंजर बना देता है। बाकी मैसेंजर्स जहां यूजर्स को मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के थ्रू एड करने की परमिशन देते हैं, वहीं बीबीएम में किसी फ्रेंड को एड करने के लिए आपको उसका बीबीएम पिन चाहिए होगा। बीबीएम पिन आपके बीबीएम की यूनीक आईडी होता है, जो ब्लैकबेरी आपको एलॉट करता है। इसका यह फीचर यूजर को अनवांटेड और अननोन लोगों से तो बचाता ही है, साथ ही मैसेंजर्स पर की जाने वाली अपडेट भी लीक नहीं होती। हालांकि बीबीएम ने अपने एंड्रॉयड वर्जन में बारकोड के थ्रू भी यूजर्स?को इनवाइट करने की फैसिलिटी दी है।

Enjoy BBM with special features

यूं तो वेब वल्र्ड में मौजूद सभी मैसेंजर्स में लगभग सेम फीचर्स ही अवेलबल होते हैं, लेकिन बीबीएम इस मामले में कुछ अलग है। बीबीएम की बात करें तो इस एप्लीकेशन को ओपन या क्लोज करने की जरूरत नहीं है। अगर कोई आपसे कॉन्टैक्ट करना चाहेगा तो वह ऑटोमैटिकली एक्टिव हो जाएगा, बाकी टाइम यह डिएक्टिव मोड में रहेगा। इसमें आपको मैसेज डिलीवर होने की रिपार्ट तो मिलेगी ही, साथ ही मैसेज रीड होने की इंफार्मेशन भी आपको पता चलता रहेगी। इसके अलावा आप फोटोज, फाइल, डॉक्युमेंट्स, वाइस नोट्स के साथ और भी कई चीजें शेयर की जा सकती हैं।

एफबी पर बीबीएम पिन की हो रही शेयरिंग

बीबीएम के मैसेंजर्स को लांच किए हुए महज कुछ दिन ही हुए हैं, मगर इसको लेकर यूजर्स में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। फेसबुक पर अपना बीबीएम पिन शेयर करने वालों की संख्या करोड़ों में है। अपनी टाइमलाइन पर पिन शेयर कर यूजर्स अपने फ्रेंड्स को बीबीएम पर एड कर रहे हैं। इसके अलावा बीबीएम को लेकर जोक्स क्रैक करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पुराने ब्लैकबेरी यूजर्स नए यूजर्स को चिढ़ाने के लिए खूब जोक्स पोस्ट कर रहे हैं।