ब्लैकबेरी10 पर काम करने वाले इस लो कॉस्ट फोन का प्राइस Rs 25,000 से Rs 30,000 के बीच में रखा जाएगा.मई में ब्लैकबेरी के फोन्स अनवेल किए गए थे. ब्लैकबेरी की उस लिस्ट में अनवेल किया गया ये फोन ब्लैकबेरी 10 सिस्टम पर काम करने वाला तीसरा फोन है. इस फोन में फिजिकल कीबोर्ड है जो इस लेवेल के एंड्रोइड फोन्स या फिर आई फोन में देखने को नहीं मिलता है.

Q5 और Q10 में कोई ज्यादा डिफरेंस नहीं है. दोनों फोन्स में 2 जीबी रैम है जबकि फ्लैश मेमोरी की बात की जाए तो Q5 में 8 जीबी और Q10 में 16 जीबी मेमोरी है.

दोनों में 2 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है पर अगर रियर कैमरे की बात की जाए तो Q5 में 5 मेगापिक्सल और Q10 में 8 मेगापिक्सल कैमरा है.

Q5 का 3.1 इंच का LCD डिस्प्ले है जबकि Q10 का 3.1 इंच का LED डिस्प्ले.  

ऐसा सुना जा रहा है कि ये फोन इंडियन मार्केट में रेड, ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर्स में अवेलेबल होगा.