RANCHI: झारखंड के एक बीजेपी नेता की बेटी को फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर महेश नामक एक युवक परेशान कर रहा है। युवती का आरोप है कि उसने धोखे से शादी रचाई और उसके साथ संबंध बनाए। उसके साथ पिटाई भी की गई। पिटाई होने के बाद युवती अपने परिवार के पास भाग कर चली गई। युवती ने शिकायत दर्ज कराया है कि उसके मोबाइल पर फोन कर धमकी देता है। वह पढ़ाई करना चाहती है। पढ़ाई पूरी होने के बाद वह नौकरी करना चाहती है। पीडि़त युवती मूल रूप से धनबाद जिले की रहने वाली है। रांची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। युवती ने पुलिस को बताया कि महेश उसके साथ जबरन रहना चाहता है। इधर, तथाकथित पति महेश का कहना है कि वह उसे पढ़ाना चाहता है, लेकिन वह घर पर नहीं रहना चाहती। ऐसे में उसके साथ कभी-कभी झगड़ा हो जाता है।

रांग नंबर से हुई थी दोस्ती

पीडि़त युवती की रांग नंबर से उस युवक से दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था। शादी करने के बाद वह दो दिन रही लेकिन पति की हरकतों को देख वह वहां से अपने मायके चली गई। पीडि़ता के मुताबिक, उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाती है।