सिटी में पब्लिक की सुरक्षा और क्रिमिनल की धरपकड़ के लिए एसएसपी यशस्वी यादव के प्रस्ताव पर डायल 100 की सेवा शुरु की गई है। जिसके जरिए कई ब्लाइंड केस का चंद दिनों में खुलासा हो चुका है, लेकिन कुछ शरारती तत्व इसमें कॉल कर छेडख़ानी कर रहे है। जिससे आपरेटर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी लगातार शिकायत बढऩे पर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार की रात को अभियान चलाकर 102 लोगों को गिरफ्तार किया। एसएसपी ने कहा कि ऐसी शरारत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को गलत जानकारी देने से उनका समय बर्बाद होता है। उन्होंने पब्लिक से इसका यूज करने की अपील की।

चार तरह की आती है फेक कॉल

एसएसपी यशस्वी यादव के मुताबिक डॉयल 100 में चार तरह की फेक कॉल आने की शिकायत मिली है। इसमें ब्लैैंक कॉल, मिस कॉल, फोस कॉल और फर्जी कॉल शामिल है। इससे आपरेटर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही उनका समय भी बर्बाद होता है।

दिल्ली और मुंबई को पीछे छोड़ा

एसएसपी के मुताबिक दिल्ली और मुंबई में डॉयल 100 में औसतन 2700 और 2900 कॉल आती है, जबकि यहां पर 4500 कॉल आ रही है। जिसमें कई फेक कॉल है। उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से 1500 कॉल कम हो गई है।

जारी रहेगी कार्रवाई

एसएसपी ने डॉयल 100 में गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने फेक कॉल को रोकने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पब्लिक से जरूरत पडऩे पर ही सेवा का यूज करने की अपील की।