सुबह 9 बजे हुआ विस्फोट
दक्षिणी चीन के गुआंगदोंग प्रांत में एक फैक्टरी में आज हुये विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा इस हादसे में करीब 20 अन्य घायल भी हो गये हैं. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक शहर फोशान के शुंदे जिले में फुवा इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड में एक जबर्दस्त विस्फोट हुआ. बताया जा रहा है कि यह विस्फोट स्थनीय समयानुसार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ.

1 किमी दूर तक फैली गूंज
सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, इस विस्फोट में 17 लोग मारे गये हैं, जबकि 20 अन्य घायल हो गये हैं. सभी घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. स्थानीय नागरिकों की मानें तो इस विस्फोट की आवाज करीब 1 किमी दूर तक सुनाई दी थी. फिलहाल साल का आखिरी दिन चीन के लोगों को दर्द दे गया. गौरतलब है कि गुआंगदोंग प्रांत चीन के सबसे बड़े उत्पादन केंद्रो में से एक है.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk