विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मकान की दीवारें और छत गिर गई। विस्फोट के बाद एटीएस की टीम को जांच करने के लिए बुलाया गया है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कानपुर पुलिस के डीआईजी अमिताभ यश ने बताया कि चुन्नीगंज के छोटे मियां के हाते में आज सुबह दस बजे के करीब अचानक जोरदार आवाज के साथ धमाका हुआ और मकान की दीवारें और छत गिर पड़ी। मकान गिरने से उसके नीचे दो महिलाएं दब गईं। पुलिस ने जब महिलाओं को मकान के मलबे से निकाला तो राना खातून की मौत हो गई थी, जबकि अफ्शा खातून बुरी तरह से घायल थी.

विस्फोट के समय घर में कोई भी पुरुष नहीं था। उन्होंने बताया कि पहले तो मकान में गैस के सिलेंडर में विस्फोट होने की जानकारी मिली, लेकिन बाद में पता चला कि यह विस्फोट इनवर्टर की बैटरी में हुआ था। जब पुलिस ने मलबा हटाया तो उसमें उसे बारूद के कण और गंध मिली। पुलिस ने इस मकान में कुछ बारूदी सामान होने का शक जताया। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। जांच के लिए एटीएस की टीम को बुलाया गया है.

डीआईजी ने कहा कि आसपास के लोगों ने बताया है कि घर का प्रयोग पटाखे के गोदाम के रूप में इस्तेमाल होता था। पटाखे कहीं और बनाने के बाद यहां रखे जाते थे.