- कुरकुरे की पन्नी में छिपाकर रखा गया बम फटा, किशोर बुरी तरह जख्मी

- एसआरएन में एडमिट, पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही

ALLAHABAD:

काटजू रोड पर काल्विन हॉस्पिटल की नर्सिग कालोनी में दीवार के बीच खाली जगह में कुरकुरे की पन्नी में छिपाकर रखा गया बम फट गया। बम में धमाका उस वक्त हुआ जब 16 साल का सेवेंथ का स्टूडेंट मो। शाहरुख उसे निकालने की कोशिश कर रहा था। धमाके में स्टूडेंट की दाहिने हाथ की हथेली की दो उंगलियां उड़ गई। शाहरुख जख्मी हालत में भागता हुआ घर पहुंचा तो उसको काल्विन हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से उसको एसआरएन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि पुलिस को शाहरुख की कहानी पर भरोसा नहीं हो रहा है। मामले को संदिग्ध बताया जा रहा है।

दौलत हुसैन में पढ़ता है

शाहरुख दौलत हुसैन इंटर कॉलेज में पढ़ता है। उसके पिता मो। सलीम पेंटर हैं। सोमवार को दोपहर में शाहरुख काल्विन हॉस्पिटल की नर्सिग कालोनी के खंडहरनुमा एक घर पर गया था। उसको ईट की खाली जगह पर कुरकुरे की पन्नी पड़ी दिखी। शाहरुख का कहना है कि वह पन्नी को खींचकर निकाल रहा था तभी धमाका हो गया। धमाका सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि शाहरुख दोपहर में नर्सिग कालोनी में जाने की वजह नहीं बता सका। अधिक डरा होने की वजह से पुलिस ने भी उससे ज्यादा पूछताछ नहीं की। डॉक्टर शाहरुख की कंडीशन सीरियस बता रहे हैं।

कूड़े के ढेर में होते रहे धमाके

- लास्ट ईयर अप्रैल में जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में रखा बम ब्लास्ट हो गया

- जंक्शन सिटी साइड भी कूड़े के ढेर में रखा बम बरामद हुआ

- 2014 की गर्मियों में करेली में कूड़े में रखा बम फटा, पांच बच्चे जख्मी हो गए

- अटाला में भी 2014 में कूड़े में बम फटा, दो बच्चे घायल हुए