kanpur@inext.co.in
KANPUR। देश में आतंकी अलर्ट के बीच अनवरगंज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के जनरल कोच के टॉयलेट में वेडनसडे की शाम जोरदार ब्लास्ट हुआ। कोच में ब्लास्ट से पैसेंजर्स में भगदड़ मच गई। उस वक्त ट्रेन शिवराजपुर स्टेशन के पास थी। आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस के साथ बम स्कॉव्यड मौके पर पहुंच गया। एक बोरी टॉयलेट से बरामद हुई है, माना जा रहा है कि विस्फोटक इसी बोरी में था। कोच में सफर कर रहे एक फौजी ने धमाके के बाद बारूद की गंध आने की पुष्टि की। देर रात तक ट्रेन वहीं खड़ी रही। मौके पर एटीएस समेत कई खुफिया एजेंसियां जांच के लिए पहुंच गई। ब्लास्ट में किसी पैसेंजर्स के हताहत होने की खबर नहीं है।

कहीं कोई बड़ी साजिश तो नहीं
कालिंदी एक्सप्रेस के जनरल कोच के टॉयलेट में जिस वक्त ब्लास्ट होने की खबर आई उस वक्त पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग चल रही थी। सूचना मिलते ही सभी सीनियर अफसर फोर्स के साथ मौके पर रवाना हो गए। ब्लास्ट के बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टॉयलेट में लो एक्सक्लूसिव डिवाइस से ब्लास्ट हुआ है। वहीं रेलवे अफसर इसको बैटरी फटने से ब्लास्ट बता रहे हैं। गौरतलब है कि कोच में बैट्री का बॉक्स बीच में होता है, ऐसे में रेलवे अफसरों की बात गले नहीं उतर रही है।