धमाके के बाद मची भगदड़

जानकारी के मुताबिक यमन की राजधानी सना में मुस्लिमों के त्योहार ‘ईद अल-अजहा’ में एक शिया मस्जिद में विस्फोट हो गया। पुलिस अकादमी के पास स्थित बलीली मस्जिद में पहला धमाका उस समय हुआ जब लोग वहां बकरीद की नमाज अता कर रहे थे। धमाका काफी जोर का था। इस दौरानधमाके के बाद हर तरफ घनी धूल का गुबार छा गया। नमाजियों की चीख पुकार चारो ओर गूंज रही थी। सबसे खास बात तो यह है कि धमाके के बाद मची भगदड़ के बाद दूसरे आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के दरवाजे के पास खुद को धमाके से उड़ा लिया। ऐसे में इस धमाके में करीब 25 से अधिक लोग मारे गए हैं। वहीं दूसरी ओर करीब 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। हालांकि घायलों को इस हादसे के बाद उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मस्जिदों पर हमले की धमकी

वहीं इस हादसे के बारे में अभी किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि इसके पीछे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि यमन की राजधानी में हाल के महीनों में आतंकी संगठन ने शिया मस्जिदों पर हमले की धमकी दी थी। इसके बाद उसने कई बार यहां पर शिया मस्जिदों पर हमला भी किया। ऐसे में माना जा रहा है कि मुस्लिमों के त्योहार ‘ईद अल-अजहा’ के दौरान भी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ही हमला किया है। हालांकि अभी तक आतंकी संगठन आईएसआईएस की ओर से इस हादसे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk