एक फिल्म पर जब करोड़ों रुपए दांव पर लगे हों तो बॉलीवुड बिरादरी का अपनी नैय्या पार लगाने के लिए डिवाइन पॉवर से सिफारिश लगाते दिखना कोई हैरत की बात नहीं. फिल्म शुरू करने के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाने से लेकर फिल्म रिलीज होने से पहले मंदिर और दरगाह जाने तक हमारे स्टार्स और फिल्ममेकर्स गॉड का सपोर्ट लेने का कोई चांस नहीं छोड़ते.


एकता कपूर को इस ब्रिगेड का लीडर कहा जा सकता है. हाल ही में पता चला कि उन्होंने अपने प्रोडक्शन रॉक द शादी का लॉन्च दशहरे के चक्कर में रीशेड्यूल किया था. सुना है अभय देओल और जेनेलिया डिसूजा स्टारर ये मूवी 7 अक्टूबर को राजस्थान में शुरू होनी थी. एकता के डिसीजन को एक्सप्लेन करते हुए एक इनसाइडर ने बताया, ‘हिंदुओं के बीच साल के तीन दिन बहुत शुभ माने जाते हैं वो हैं गुड़ी पड़वा, अक्षय तृतीया और दशहरा.

इसलिए एकता ने किसी और दिन मुहूर्त निकालने के बजाय इसी दिन अपनी फिल्म शुरू करने का डिसीजन लिया.’ एकता की तरफ से कोई कमेंट नहीं मिल सका लेकिन उनके प्रोडक्शन हाउस के सीईओ ने कंफर्म किया कि फिल्म रीशेड्यूल की गई थी.

Aamir Khan


अगर आपको लगता है कि आमिर खान जैसे परफेक्शनिस्ट इस तरह की बातों को नहीं मानते होंगे तो आप गलत हैं. उनका मानना है कि क्रिसमस उनके लिए लकी है. इसलिए तारे जमीन के बाद उन्होंने गजनी... और 3 इडियट्स का शेड्यूल चेंज किया. रीमा कग्ती की फिल्म धुआं के लिए भी वह क्रिसमस रिलीज की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन उनका प्लान सक्सेसफुल नहीं हुआ.  जनवरी वीकेंड भी उनके लिए दो बार लकी रहा है जिसमें रंग दे बसंती और धोबी घाट बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं. इसके अलावा उनकी फिल्म धूम 3 की भी क्रिसमस 2013 तक रिलीज होने की उम्मीद है. और हां डेल्ही बेली को भी जुलाई के फस्र्ट वीक के लिए रीशेड्यूल करने के पीछे सॉलिड रीजन था, वो ये कि उन्हें लगता है कि ये लकी टाइम है क्योंकि उनका प्रीवियस प्रोडक्शन और उनके भांजे इमरान खान का डेब्यू भी जुलाई 2008 के फस्र्ट फ्राइडे को हुआ था.


Salman Khan


ईद में वॉन्टेड और दबंग के हिट होने के बाद सलमान को भी इसी फेस्टिवल में फिल्म रिलीज करने का चस्का लग चुका है. इसीलिए जब उन्होंने इस साल बॉडीगार्ड साइन की उस वक्त भी उन्होंने इसे ईद पर रिलीज करने का प्लान बनाया था. अगले साल के लिए उन्होंने पहले अपने भाई सोहेल खान की फिल्म शेर खान के लिए डिसाइड किया था लेकिन अब ईद रिलीज के तौर पर एक था टाइगर फाइनल हुई है.


Katrina Kaif


इंडस्ट्री से बाहर की होने के बावजूद कटरीना कैफ भी खुद को सुपरस्टीशियस होने से नहीं रोक सकीं. भले ही नमस्ते लंदन में उनके दरगाह पर स्कर्ट पहनने से कॉन्ट्रोवर्सी हुई हो, वह अपनी हर रिलीज से पहले वहां जाना नहीं भूलतीं. मेरे ब्रदर की दुल्हन के रिलीज के पहले भी कटरीना वहां जाना नहीं भूली थीं.


Shah Rukh Khan


शाहरुख खान टिंसेल टाउन के एक ऐसे बंदे थे जो सुपरस्टीशंस की तरफ कभी अट्रैक्ट नहीं हुए.हालांकि उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के फेल होने के बाद चीजें बदल गईं. उन्होंने भी एक ताबीज पहनना शुरू कर दिया.


Rakesh Roshan


माई नेम इज खान, वी आर फैमिली और स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ करन जौहर ने तो ‘के’ लेटर के साथ अपना लगाव छोड़ दिया. राकेश रोशन ने इस लेटर  जिससे उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर (Kaamchor)और (्यद्धह्वस्रद्दड्डह्म्5) शुरुआत की थी, का साथ नहीं छोड़ा है. तो क्या हुआ उनकी फिल्म काइट्स बॉक्स ऑफिस पर लुढक़ गई, अभी उनकी कृष से  काफी उम्मीदें हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk