- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में खबर छपने के बाद हरकत में आई पुलिस

BAREILLY:

मयूर वन चेतना केंद्र ब्लाइंड मोड़ पर हो रहे लगातार एक्सीडेंट ने ट्रैफिक पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया था, जिसे देखते हुए दैनिक जागरण आइनेक्स्ट ने मंडे को ' जाने कितनी जान ले चुका ये ब्लाइंड मोड़' शीर्षक से एक खबर प्रकाशित किया। खबर को संज्ञान में लेते हुए ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और मंडे को रिफ्लेक्टर लगाने का काम शुरू कर दिया।

पोल और होर्डिग पर लगे रिफ्लेक्टर

मंडे को मयूर वन चेतना केंद्र के मोड़, फिनिक्स सहित आसपास के होर्डिग और पोल पर ट्रैफिक पुलिस ने रिफ्लेक्टर लगाने का काम किया। एक पोल पर दो रंग व्हाइट व रेड कलर के तीन-तीन रिफ्लेटर लगाए गए। ताकि, रात के अंधेरे में वाहन चालक हादसे का शिकार होने से बच सके।

जा चुकी है कई की जान

अभी तक पोल और होर्डिग पर रिफ्लेक्टर नहीं होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे थे। करीब आधा दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। शाह ग्रुप के डायरेक्टर व नेशनल वॉलीबाल प्लेयर युवराज सिंह, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज की एमडी डॉ। वैशाली सहित लोगों की जान चुकी है।