-थर्सडे को कलेक्ट्रेट में आरओ व एआरओ को दी गई ट्रेनिंग

BAREILLY: वोटर लिस्ट में गड़बड़ी रोकने के लिए इस बार बीएलओ एप के जरिए रिकार्ड फिल करेंगे। इलेक्शन कमीशन ने बीएलओ रजिस्टर एप तैयार किया है। इस एप से रिकार्ड फीड करने से रिकार्ड में गड़बड़ी की आशंका कम रहेगी। एप से रिकार्ड फिल करने पर बीएलओ को 500 रुपए भी दिए जाएंगे। वहीं 26 दिसंबर से वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण को लेकर थर्सडे को कलेक्ट्रेट में आरओ और एआरओ को ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग मुरादाबाद के एडीएम एफआर लक्ष्मीशंकर ने दी। ट्रेनिंग में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम ई मौजूद रहे।

फोन खरीदने के लिए िमलेगी रकम

एप के जरिए डाटा फिल करने के लिए इलेक्शन कमीशन बीएलओ को स्मार्टफोन खरीदने की सुविधा भी दे रहा है। इसके तहत बीएलओ को तीन वर्ष तक प्रति वर्ष 1500 रुपए की ग्रांट दी जाएगी। उसे मिनिमम स्पेशिफिकेशन वाला एड्रायड फोन खरीदना होगा। इसके अलावा उसे 250 रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से डाटा रिचार्ज के दिए जाएंगे। जो बीएलओ अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल करेंगे उन्हें वोटर लिस्ट का काम पूरा होने के बाद 500 रुपए दिए जाएंगे।

एप से करने होंगे यह वर्क

-अधिक से अधिक योग्य वोटर का रजिस्ट्रेशन करना

-वोटर लिस्ट में संशोधन करना

-पोलिंग स्टेशन की जानकारी फिल करना

-स्मार्टफोन में जीपीएस लोकेशन भी भरनी होगी

-बीएलओ अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकेंगे

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के लिए बीएलओ एप का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए उन्हें स्मार्टफोन खरीदने की भी सुविधा दी जा रही है।

एसपी सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी