-मतदाता सूची में नामों को जोड़ने और हटाने के कार्य में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

-डीएम और अन्य अधिकारी मौके पर औचक निरीक्षण में करेंगे बीएलओ के कार्यो को चेक

kanpur@inext.co.in

KANPUR : बीएलओ निर्वाचन कार्यो में अक्सर लापरवाही बरतते हैं जहां तक जरूरी हो, बीएलओ को लोकल का ही रखा जाए, वोटर लिस्ट में वोटर्स के नाम डिलिशन और एडीशन में घोर अनियमितता बरती जाती है। इसको रोकने के लिए डीएम और अन्य निर्वाचन अधिकारी डोर-टू-डोर निरीक्षण करेंगे और बीएलओ के कार्यो को चेक करेंगे। कमी पाए जाने पर सस्पेंड किया जाएगा। डीएम सुरेंद्र सिंह ने कैंप ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बूथों का सत्यापन करा ि1लया जाए।

30 जून तक पूरा करें काम

सभी बीएलओ अपनी सूची एडिसन तथा डिलिशन के अपडेट करने के लिए प्रधान, पूर्व प्रधान, कोटेदार, आशा बहुओं, एएनएम तथा आंगनवाणी कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर इस कार्य को 1 से 30 जून तक अवश्य करा लें। मीटिंग के दौरान चारों तहसीलों के एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

-----------

यह प्रमुख निर्देश दिए गए

-300 से 400 आबादी वाले बूथों को मर्ज किया जाएगा।

-ईआरओ बीएलओ के इंटरव्यू ले लें, ट्रेनिंग भी जाए।

-ईआरओ पोलिंग बूथ का भौतिक सत्यापन अवश्य कर लें।

-जर्जर हालात में पोलिंग बूथ होने पर बदल दें।

-सभी बूथों के सम्पर्क मार्ग सही हों, विशेष ध्यान दिया जाए।

-10 जून तक पोलिंग बूथों का सत्यापन करा लिया जाये।

-द्वितीय श्रेणी के अधिकारियो को सुपरवाईजर बनाया जाए।

-दिव्यांग वोटर्स की सूची अलग से तैयार की जाए।