यूपी बोर्ड ने स्टूडेंट्स की मदद के लिए वेबसाइट किए अपलोड

टारगेट बेस्ड पढ़ाई से कर सकेंगे बेहतर मा‌र्क्स हासिल

Meerut । यूपी बोर्ड में इस बार 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स बदले हुए पैटर्न पर परीक्षा देंगे। ऐसे में यूपी बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए क्वश्ेचन पेपर का ब्लू प्रिंट तैयार किया है, जिससे स्टूडेंट्स समझ पाएं कि क्वेश्चन पेपर में किस तरह के बदलाव किए गए हैं, वहीं बोर्ड ने प्री बोर्ड के लिए ब्लू प्रिंट के आधार पर पेपर तैयार करवाकर परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। परिषद ने बोर्ड की वेबसाइट पर इन्हें अपलोड किया है।

--------

चैप्टर वाइज अंक

यूपी बोर्ड की ओर से जारी किए गए क्वेश्चन पेपर के ब्लू प्रिंट को चैप्टर व यूनिट वाइज तैयार किया गया है। जिससे स्टूडेंट्स कम समय में बोर्ड एग्जाम की बेहतर तैयारी कर सकेंगे। स्टूडेंट्स समझ सकेंगे कि किस यूनिट से कितने अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। इन ब्लू प्रिंट से स्टूडेंट्स को बेहतर स्कोर हासिल करने में बड़ी मदद मिलेगी।

------

यह है स्थिति

-64 विषयों के प्रश्नपत्रों का ब्लू प्रिंट दसवीं के परीक्षार्थियों के लिए जारी हुआ है।

- 24 क्वेश्चन पेपर कामर्स के सब्जेक्ट्स के अपलोड किए गए हैं।

- 40 क्वेश्वन पेपर साइंस और आ‌र्ट्स के है।

100 सब्जेक्ट के इंटर के प्रश्नपत्र के ब्लूप्रिंट जारी हुए हैं।

- 41 क्वेश्चन पेपर इसमें कॉमर्स के अलग- अलग सब्जेक्ट्स के हैं।

- 59 क्वेश्चन पेपर कला, विज्ञान व कृषि के हैं।

- 70 अंक का एक प्रश्नपत्र होगा ।

इस बार बोर्ड पैटर्न में काफी बदलाव हुए हैं। पहले एक विषय के दो प्रश्न पत्र होते थे अब एक ही प्रश्न पत्र होगा। ऐसे में इन ब्लू प्रिंट्स की मदद से स्टूडेंट्स पैटर्न समझ पाएंगे और उन्हें फोकस करने में ज्यादा आसानी होगी।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस, मेरठ।