एक्सक्लूसिव न्यूज

- 4 और 6 अगस्त को उसने दो स्टेप किए पूरे, तीसरे स्टेप का चैलेंज नहीं किया पूरा

- फ्रेंड को बताने के बाद उसने 16 अगस्त को अनइंस्टाल कर दिया ब्लूव्हेल चैलेंज एप

<एक्सक्लूसिव न्यूज

- ब् और म् अगस्त को उसने दो स्टेप किए पूरे, तीसरे स्टेप का चैलेंज नहीं किया पूरा

- फ्रेंड को बताने के बाद उसने क्म् अगस्त को अनइंस्टाल कर दिया ब्लूव्हेल चैलेंज एप

BAREILLY:

BAREILLY:

दुनियाभर में टीनएजर्स की जान का दुश्मन बन चुके 'ब्लू व्हेल चैलेंज' गेम ने बरेली में भी दस्तक दे दी है। सुरेश शर्मा नगर निवासी क्7 वर्षीय टीनएजर शुभम ने भी यह गेम डाउनलोड कर लिया। इसके दो स्टेप पार किए थे लेकिन खुद को जख्मी करने की तीसरी स्टेज पार नहीं की। फिर उसे धमकियां मिलने लगीं तब उसने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर को आपबीती बताई। सायकोलॉजिस्ट ने पेरेंट्स को सतर्क होने और इस गेम को तत्काल बच्चों के मोबाइल से डिलीट करने की सलाह दी है। अन्यथा घातक परिणाम की बात कही है। आइए आपको बताते हैं शुभम की कहानी उसी की जुबानी

दो स्टेज जो हुई पूरी

बताया कि ब् अगस्त को उसे पहला टास्क '00790ब्म्भ्8फ्9म्ब्' मोबाइल नंबर के मेसेज से मिला। जिसमें बांह पर अपने बेस्ट फ्रेंड के नाम को गालियों समेत लिखकर ख्ब् घंटे खुली बांह कर टहलना था। भ् अगस्त को उसने यह पहली स्टेज के टास्क को पूरा किया तो कांग्रैट्स का मेसेज आया। फिर दूसरा टास्क म् अगस्त को मिला। उसे सुबह ब्.ख्0 बजे हॉरर मूवी 'हॉन्टेड इन कनेक्टिकट' ऑनलाइन दिखाकर सेल्फी मांगी। इस टास्क को भी पूरा करने के बाद 7 अगस्त को उसे कांग्रैट्स मेसेज मिला। 8 अगस्त को उसे बांह पर व्हेल की टेल को अपने हाथ पर कट करने को कहा। जिसे देख वह सहम गया। दो दिनों तक उसे 'यू कैन डन' उकसाने का मेसेज आता रहा। इसके बाद धमकियां मिलने लगीं।

यह मिली धमकियां

बताया कि गेम अनइंस्टाल करने से पहले तो उसे उसकी फैमिली और पेरेंट्स के प्रति भड़काया गया। 'ब्लू व्हेल गेम' को ही उसका हमदर्द बताते हुए मेसेजेज आते रहे। इसके बाद भी जब उसने तीसरी स्टेज पर जाने से इनकार किया तो उसकी फैमिली को बर्बाद करने की धमकियां मिलने लगीं। लगातार यह सिलसिला जारी रहा। जिससे वह डिप्रेशन का शिकार होने लगा। लगातार 9 दिनों तक वह डरा सहमा रहा लेकिन क्म् अगस्त को जब उसे जान से मारने की धमकी मिली तो उसने देर रात गेम अनइंस्टाल कर दिया। लेकिन उसे परिवार और खुद के साथ कोई हादसा होने की चिंता सताने लगी थी। अपनी परेशानी बताने के लिए वह ख्क् अगस्त को आईनेक्सट रिपोर्टर से मिला।

क्या है 'ब्लू व्हेल गेम'

यह इंटरनेट पर खेले जाने वाला एक गेम है। गेम को खेलने वाले शख्स के सामने एडमिनिस्ट्रेटर कई चैलेंज रखता है। जिन्हें भ्0 दिन में पूरे करने होते हैं। अंतिम चैलेंज 'सुसाइड' माना जाता है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह गेम बीच्ड व्हेल 'आत्महत्या करने वाली व्हेल' की तर्ज पर बना है। गेम रूस निवासी फिलिप वुडेकिन ने वर्ष ख्0क्फ् में बनाया था। जो रूस में सुसाइड की बढ़ती घटनाओं के लिए गिरफ्तार हुआ था। उसका मानना था कि खुदकुशी करने वाले बायोलॉजिकल वेस्ट होते हैं। उनकी कोई जरूरत नहीं है, गेम के जरिए वह सफाई कर रहा है।

पेरेंट्स ध्यान रखें

- आपका बच्चा अगर अकेला रहने की जिद करे

- ऐसी हरकतें करे जो उसने पहले कभी नहीं की

- बगैर गलती के भी फ्रेंड्स और फैमिली से लड़े

- रात को मोबाइल में बिजी या अनजाना बर्ताव करे

- खुद को जख्मी या ऊंचाई से कूदने की बात कहे

- डरा सहमा सा रहने के बढ़ते हुए लक्षण दिखे

टीनएजर्स को मिल थे टास्क

- चैलेंज पूरा करने पर हाथ पर एक कट करना

- हाथ पर ब्लेड से एफभ्7 उकेरना

- सुबह ब्.ख्0 बजे हॉरर मूवी देखकर सेल्फी भेजना

- हाथ की फ् नसों को काटकर फोटो भेजना

- सुबह ऊंची से ऊंची छत पर जाना

- कागज की सीट पर व्हेल बनाकर भेजना

- चार स्टेज में लगातार छत पर जाना

- भेजे गई संगीत को अकेले में सुनना

- व्हेल बनने के लिए तैयार होने पर पैर में 'येस' लिखना

- खुद को चाकू से कई बार काटकर सजा देना

- एक दिन पूरा हॉरर वीडियो देखना

- अपने बेस्ट फ्रेंड को मारकर अधमरा करना

- खुद को हर्ट करना और बीमार बनाना

- सोशल मीडिया पर खुद को व्हेल बताना

- होठों को काटकर खून निकालना

- क्रेन के सामने कूद जाना

- 'व्हेल' से स्काइप के जरिए बात करना

- सबसे ऊंची जगह पर पैर लटकाकर बैठना

- एक सीक्रेट मिशन और रेलट्रेक पर टहलना

- ख्ब् घंटे तक किसी से बात नहीं करना

- खुद को व्हेल बनाने की कसम खाना

- मरने के लिए एक दिन तैयार रहना

- किसी ऊंचे पुल पर रात में खड़े होना

- हाथों पर सुइयां चुभाकर जख्मी करना

नोट - टास्क कंपलीट करने पर कोड जेनरेट होना था, जिससे आगे के टास्क सीक्रेट मिशन के तहत बताए जाने थे। जबकि उसने सिर्फ दो टास्क पूरे करने के बाद गेम को अनइंस्टाल कर दिया।

अभी तक प्रकाश में आए मामले

- मुंबई शहर के अंधेरी पूर्व में क्ब् वर्षीय लड़के ने सातवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली

- क्ख्, क्फ् अगस्त को, बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में क्भ् साल के लड़के ने आत्महत्या की

टीनएजर्स में चैलेंज एक्सेप्ट कर विनर बनने की जिद बढ़ रही है। जिसकी वजह से इस गेम का शिकार टीनएजर्स हो रहे हैं। पेरेंट्स को चाहिए कि वह बच्चों की हर एक्टिविटी पर निगाह रखें।

हेमा खन्ना, सायकोलॉजिस्ट