bmc demolished bollywood actors illegal construction work
bmc, illegal construction, bollywood, bollywood actor, actors illegal construction, illegal additional construction 
बीएमसी ने ध्वस्त किए बॉलीवुड एक्टर्स के अवैध निर्माण
बॉलीवुड एक्टर आपको बहुत पावरफुल नजर आते होंगे पर होते वो आम इंसान ही हैं। शायद इसीलिए मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका भी इन्हें भी आम इंसानों की तरह ही ट्रीट करती है। हम आपको उन तीन स्टार्स से मिलवाने जा रहे हैं जिनके अवैध निर्माण को बीएमसी ने ध्वस्त कर दिया। 


1- बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी ने अभिनेता अरशद वारसी के बंगले में अवैध तौर पर बनाया गया एक हिस्सा ढहा दिया है। निगम ने तोड़ फोड़ से पहले नोटिस दिया था। निगम ने बताया हमने अवैध हिस्से के एक भाग को गिरा दिया क्योंकि अभिनेता अपने बंगले में मौजूद नहीं थे। बाकी अवैध निर्माण जल्द ही गिराया जाएगा। 
https://img.inextlive.com/inext/arsad-061017.jpg

2- बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के घर की छत पर बने अवैध जिम को बीएमसी ने तोड़कर गिरा दिया है। ढहाने के इस काम में हुए खर्च की भरपाई अर्जुन को ही करनी होगा। कपूर ने जो छत पर अपने पर्सनल जिम के लिए 30/16 स्क्वायर फीट का कंस्ट्रक्शन तैयार किया है, उसके लिए परमिशन नहीं ली गई। वह बिल्डिंग के सातवें फ्लोर पर रहते हैं। इसकी शिकायत किसी बिल्डिंग वाले ने नहीं बल्कि एक ऐक्टिविस्ट ने बीएमसी से की थी जो इस बिल्डिंग के निवासी नहीं हैं। 
https://img.inextlive.com/inext/arjun-061017.jpg

3- मुंबई के गोरेगांव इलाके में उनके रेड चिलीज इंटरटेनमेंट ऑफिस में बनी कैंटीन को बीएमसी ने तोड़ दिया है। यह कैंटीन उनके ऑफिस के टेरिस पर लगभग 2000 वर्ग फुट में बनी थीं। बीएमसी के मुताबिक यह कैंटीन अवैध तरीके से बनाई गई थी। ऑफिस गोरेगांव पश्चिम में डीएलएच मैक्स इमारत में स्थित है। बीएमसी अधिकारियों की मानें, तो शाहरुख ने अपने एंप्लॉइज के लिए इसी इमारत में कैंटीन बनवाई थी।
https://img.inextlive.com/inext/Shah-rukh-061017.jpg 

1- बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी ने अभिनेता अरशद वारसी के बंगले में अवैध तौर पर बनाया गया एक हिस्सा ढहा दिया है। निगम ने तोड़ फोड़ से पहले नोटिस दिया था। निगम ने बताया हमने अवैध हिस्से के एक भाग को गिरा दिया क्योंकि अभिनेता अपने बंगले में मौजूद नहीं थे। बाकी अवैध निर्माण जल्द ही गिराया जाएगा। 

बीएमसी ने ध्‍वस्‍त किए बॉलीवुड एक्‍टर्स के अवैध निर्माण

 

2- बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के घर की छत पर बने अवैध जिम को बीएमसी ने तोड़कर गिरा दिया है। ढहाने के इस काम में हुए खर्च की भरपाई अर्जुन को ही करनी होगा। कपूर ने जो छत पर अपने पर्सनल जिम के लिए 30/16 स्क्वायर फीट का कंस्ट्रक्शन तैयार किया है, उसके लिए परमिशन नहीं ली गई। वह बिल्डिंग के सातवें फ्लोर पर रहते हैं। इसकी शिकायत किसी बिल्डिंग वाले ने नहीं बल्कि एक ऐक्टिविस्ट ने बीएमसी से की थी जो इस बिल्डिंग के निवासी नहीं हैं। 

बीएमसी ने ध्‍वस्‍त किए बॉलीवुड एक्‍टर्स के अवैध निर्माण

 

3- मुंबई के गोरेगांव इलाके में उनके रेड चिलीज इंटरटेनमेंट ऑफिस में बनी कैंटीन को बीएमसी ने तोड़ दिया है। यह कैंटीन उनके ऑफिस के टेरिस पर लगभग 2000 वर्ग फुट में बनी थीं। बीएमसी के मुताबिक यह कैंटीन अवैध तरीके से बनाई गई थी। ऑफिस गोरेगांव पश्चिम में डीएलएच मैक्स इमारत में स्थित है। बीएमसी अधिकारियों की मानें, तो शाहरुख ने अपने एंप्लॉइज के लिए इसी इमारत में कैंटीन बनवाई थी।

बीएमसी ने ध्‍वस्‍त किए बॉलीवुड एक्‍टर्स के अवैध निर्माण

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk