-16 हजार कम हुए स्टूडेंट्स, कम होंगे बोर्ड सेंटर

-पहली बार क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से डिसाइड होंगे बोर्ड सेंटर

GORAKHPUR : यूपी बोर्ड का एग्जाम सेंटर क्9 नवंबर तक डिसाइड हो जाएगा। इस साल करीब एक लाख भ्ख् हजार स्टूडेंट्स बोर्ड का एग्जाम देंगे। पहली बार क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से बोर्ड एग्जाम सेंटर डिसाइड किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी डिस्ट्रिक्ट से कॉलेज की रिपोर्ट मांगी गई है। इस साल लास्ट इयर की अपेक्षा बोर्ड सेंटर कम बनने की उम्मीद है। क्योंकि एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या भी कम हुई है। इस साल एग्जाम देने वालों में लास्ट इयर की अपेक्षा करीब क्म् हजार स्टूडेंट्स कम हैं।

ब्लैक लिस्टेड कॉलेज नहीं बनेंगे सेंटर

डीआईओएस एएन मौर्य ने बताया कि इस साल ब्लैक लिस्टेड कॉलेज को सेंटर नहीं बनाया जाएगा। क्योंकि इन कॉलेज की लिस्ट क्षेत्रीय कार्यालय नहीं भेजी गई है। जनपद की समिति क्8 से ख्ब् अक्टूबर तक एग्जाम सेंटर का सेलेक्शन करेगी। ख्भ् अक्टूबर को सेलेक्टेड सेंटर की सूची वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। पांच नवंबर तक आपत्तियां दर्ज करी जाएंगी। क्9 नवंबर तक पूरी जांच कर एग्जाम सेंटर फाइनल कर दिए जाएंगे। डीआईओएस ने बताया कि इस साल इंटर में 70,फ्क्फ् और हाईस्कूल में 8ख्,क्8ख् स्टूडेंट ने बोर्ड फॉर्म भरा है। भ्00 स्टूडेंट्स के आधार पर सेंटर बनाए जाएंगे। लास्ट इयर करीब ख्ख्ब् बोर्ड एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। इस साल सेंटर कम होने के चांस हैं।

नकल रोकने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय बोर्ड सेंटर डिसाइड कर रहा है। इस बार स्टूडेंट्स की संख्या कम हुई है, इससे बोर्ड एग्जाम सेंटर भी कम होने की उम्मीद है। क्9 नवंबर तक एग्जाम सेंटर डिक्लेयर हो जाएंगे।

एएन मौर्य, डीआईओएस