-बोर्ड एग्जाम में जांच दौरान सचल दल रखे सकारात्मक सोच

-सचल दल व टीचर्स को एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स के साथ सही व्यवहार करने के दिए निर्देश

ALLAHABAD: बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स वैसे ही प्रेशर में होते हैं। इस दौरान टीचर्स का निगेटिव रुख उनका कांफिडेंस कमजोर कर देता है। इस बार बोर्ड एग्जाम के दौरान छात्रों को ऐसी प्रॉब्लम न फेस करनी पड़े इसके लिए डीआईओएस महेन्द्र सिंह यादव ने सचल दस्ते में शामिल टीचर्स और इम्प्लाईज के साथ मिटिंग की और जरूरी निर्देश दिए।

इन चीजों का ध्यान रखें

क्लास में मौजूद टीचर्स या दूसरा कोई भी स्टूडेंट्स को किसी भी तरह से परेशान करे।

सचल दल के मेंबर्स सकारात्मक सोच के साथ पहुंचे।

स्टूडेंट्स को एग्जाम के लिए अच्छा माहौल दें।

सचल दल ध्यान दें कि किसी भी निर्दोष स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम न हो।

फ्0 मिनट तक कॉलेज का सचल दल करे जांच

नकल सामग्री अधिक मात्रा में मिलती है तो तत्काल कक्ष निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित करें।

पूरे कॉलेज में ऐसी स्थिति दिखती है तो केन्द्र व्यवस्थापक को दोषी मानते हुए कार्रवाई प्रस्तावित करें।

सेंटर्स पर बाहरी दबाव हो तो प्रत्येक सचल दल एसपी ट्रैफिक को फोन से इसकी सूचना दें।