- 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड एग्जाम

- सुबह 10.30 से शुरू होंगे एग्जाम, 10.15 पर मिल जाएगा क्वेश्चन पेपर

देहरादून,

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स सुबह 10 बजे तक ही एग्जाम सेंटर में एंट््री ले पाएंगे। इसके बाद सेंटर्स में नो एंट्री होगी। पिछले वर्ष तक स्टूडेंट्स साढ़े 10 बजे तक एग्जाम सेंटर में दाखिल हो सकते थे। इस बार व्यवस्था बदली गई है। सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर रणबीर सिंह ने एग्जाम के टाइम मैनेजमेंट का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

10.15 पर बंट जाएंगे क्वेश्चन पेपर

सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से होने जा रहा हैं। 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक होंगे, जबकि 10वीं के 21 फरवरी से 29 मार्च तक। एग्जाम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होंगे। सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर रणबीर सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स को 10 बजे तक हर हाल में सेंटर पर पहुंचना होगा, 10.15 से क्वेश्चन पेपर बांट दिए जाएंगे। 15 मिनट क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए और 15 मिनट कॉपी को चेक करने के लिए दिया जाएगा।

इतने परीक्षार्थी

10वीें में 1 लाख 55 हजार

12वीं में 1 लाख 26 हजार

दून रीजन में 1664 स्कूल में एग्जाम

दून रीजन में 156 एग्जाम सेंटर्स

-------------

एग्जाम सेंटर में पहुंचने की डेडलाइन 10 बजे रखी गई है, इसके बाद स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं दी जाएगी।

रणबीर सिंह, रीजनल ऑफिसर, सीबीएसई