- आज से शुरू हो रहा उत्तराखंड बोर्ड का एग्जाम

- परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लागू की गई

HARIDWAR (JNN) : मंगलवार से शुरू हो रही उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने अपने स्तर से तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा क्ब्ब् लागू की गई है। प्रश्न पत्रों को डबल लॉक में रखा गया है। नकल विहीन परीक्षा के लिए आंतरिक सचल दल के साथ ही जिला स्तर पर भी सचल दल गठित किए गए हैं।

सचल दल की ली बैठक

बोर्ड परीक्षाएं सकुशल संपन्न कराना हमेशा विभाग के लिए चुनौती रहा है। विभाग का दावा है कि परीक्षा के लिए उसके स्तर से पूरी तैयारी की जा चुकी है। सोमवार को जिला स्तर के सचल दल प्रभारियों व पर्यवेक्षकों की मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ। मुकुल सती ने बैठक ली। सीईओ हर हाल में परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के आदेश दिए। जनपद स्तर पर सीईओ, डीईओ माध्यमिक, डीईओ बेसिक, प्राचार्य डायट व राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में सचल दल बने हैं। हर केंद्र का अपना आंतरिक सचल दल भी होगा। परीक्षार्थियों की पूरी तलाशी के बाद ही परीक्षा कक्ष में जाने दिया जाएगा। जनपद में 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा क्ब्ब् लागू कर दी गई है। सीईओ डॉ। सती ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन बनाने की पूरी तैयारी की गई है।

----------------

जनपद में इंटर में पंजीकृत बोर्ड परीक्षार्थी- संस्थागत

बालक बालिका कुल

क्0ब्79 8ख्9ख् क्877क्

व्यक्तिगत

बालक बालिका कुल

क्क्क्ख् म्फ्क् क्7ब्फ्

----------

ख्0भ्क्ब्

जनपद में हाईस्कूल में पंजीकृत बोर्ड परीक्षार्थी- संस्थागत

बालक बालिका कुल

क्ख्ख्9क् क्07ख्म् ख्फ्0क्7

व्यक्तिगत

बालक बालिका कुल

म्ख्क् ब्फ्भ् क्0भ्म्

-------

ख्ब्07फ्