-कार्यो में लाई जाएगी तेजी, सीएम भी जता चुके हैं स्मार्ट सिटी के धीमे कार्यो पर नाराजगी

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए थर्सडे को कमिश्नर कैंप ऑफिस में बोर्ड बैठक होगी। जिसमें स्मार्ट सिटी के कार्यो की समीक्षा के साथ ही कार्यो में तेजी लाने के लिए कई प्रोजेक्ट भी फाइनल किए जा सकते हैं। कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बोर्ड बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है।

--------------

बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंडे को लखनऊ में हुई बैठक में स्मार्ट सिटी के कार्यो में शिथिलता बरतने पर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद माना जा रहा है कि कमिश्नर की अध्यक्षता में निर्माण कार्यो में तेजी लाई जाएगी और स्मार्ट सिटी के तहत कई कार्यो को गति दी जाएगी। हाल ही में ओपन जिम और कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का काम शुरू किया गया है। हर जोन में एक-एक ओपन जिम और कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन बनाया जाएगा। वहीं 100 करोड़ से बनने वाले कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर भी फैसला लिया जा सकता है।