बोर्ड एग्जाम्स का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. स्टूडेंट्स दिन-रात स्टडी कर रहे हैं. इसके बाद भी मैथ्स के कुछ फॉर्मूले और केमिस्ट्री की इक्वेशंस ऐसी हैं कि उनके दिमाग में चढ़ती ही नहीं हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स ने इन्हें लर्न करने के लिए बड़े ही दिलचस्प फंडे और ट्रिक्स अपनाए हैं, जिसके बाद न रटने का झंझट और न लिखने की टेंशन. जानिए क्या हैं ये फंडे.

याद हो गया यूरिया का फॉर्मूला Student studying

क्लास 12 की स्टूडेंट मुग्धा को यूरिया का फॉर्मूला याद नहीं हो रहा था. आखिर में उन्होंने इसके लिए खुद का फॉर्मूला इजाद किया है. ये है ‘नाच दो सीओ नाच दो’ मतलब 'NH2CONH2'. मुग्धा कहती हैं कि अब यूरिया का फॉर्मूला नहीं भूलती हूं.

‘Say no to CBI’

अक्सर ही इलेक्ट्रोलिसिस में निगेटिव आयन की सिरीज को याद करने में प्रॉब्लम होती थी. कुछ दिन याद करने के बाद दिमाग से स्लिप कर जाती थी. एलिमेंट्स के नाम याद नहीं रहते थे. यह कहना है क्लास 12 की स्टूडेंट दीपाली का. दीपाली ने सीरीज को याद करने के लिए ‘से नो टू सीबीआई’ की ट्रिक आजमाई जो कारगर रही. SO4

वाह, क्या trick है! 

केमिस्ट्री में पीरियॉडिक टेबल के बिना तो काम ही नहीं चलता. ग्रुप 1 के एलिमेंट्स याद करना काफी टफ था. बहुत कोशिश की लेकिन सारे एलिमेंट्स याद ही नहीं रहते थे. ये प्रॉब्लम थी क्लास 12 की स्टूडेंट अनुष्का और आयुषी और सलीम की. इनका कहना है कि इसलिए इसे याद करने के लिए ‘है लीना की रब से फरियाद’ का फॉर्मूला अपनाया.

इसकी हेल्प से ग्रुप 1 के एलिमेंट्स He, Li, K, Rb, Cs, Fr की सीरीज मुझे आराम से याद हो गई. इसी तरह ग्रुप 2 के एलिमेंट्स Be, Mg, Ca, Sr, Ba, Ra.. को याद करने के लिए को याद करना मेरे लिए ‘ बेटा मांगे कार स्कूटर बाप राजी’ का फॉर्मूला बनाया है.

हैलोजन फैमिली Flourine (f), Chlorine (c), bromine (br), Iodine (I), Astotine (At)  को याद करने की मुश्किल ‘फस्र्ट क्लास ब्राहमिन इन अटलांटिक’ ले आसान कर दी. इसी तरह क्लास 12 के स्टूडेंट अनुभव ने नाइट्रोजन फैमिली के एलिमेंट्स  Nitrogen(N), Phosphorous (P), Arsenic (As), Antimony (Sb) को याद करने के लिए  ‘नाना पाटेकर एइस शराबी’ का फॉर्मूला तैयार किया है.

It’s so simple यार

कोनिक का जनरल इक्वेशन याद करने के लिए कल्पित ने ये फॉमूला तैयार किया है.

a   h   g

h   b   f

g   f    c

ऑल    हंगरी    गल्र्स

हंगरी   ब्वॉय     फ्रेंड्स 

गो       फॉर     कॉफी

Story: Minakshi Patel

Illusttration: Amarjeet Tilak