ALLAHABAD: बोट क्लब प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में कमिश्नर बीके सिंह ने बोट क्लब में वरिष्ठ नागरिकों समेत महिला पुरुषों के लिए भूतल पर पुरुष प्रसाधन व पांच हजार लीटर पानी की टंकी के निर्माण अवस्थापना निधि से कराए जाने का निर्णय लिया। यहां पूर्व में प्रस्तावित दो कमरों का जीर्णोद्धार एवं प्रदूषण रहित जनरेटर संबंधी व्यवस्था एडीए द्वारा आवश्यकतानुसार किया जाएगा। कमिश्नर ने बोट क्लब में पर्याप्त मात्रा में लाइफ जैकेट व बोटों में सर्च लाइट लगाने के निर्देश भी कमिश्नर ने दिए। बैठक में विचार-विमर्श के दौरान पाया गया कि वित्तीय वर्ष ख्0क्ब्-क्भ् में कुल आय क्भ् लाख आठ हजार रुपए थी जबकि व्यय म् लाख 90 हजार रुपए रहा। एक अप्रैल ख्0क्भ्-क्म् में संभावित आय क्8 लाख 8 हजार व प्रस्तावित व्यय आठ लाख चार हजार होने के दृष्टिगत अंतिम अवशेष दस लाख चार हजार अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया गया। इस दौरान डीएम कौशलराज शर्मा, एडीए वीसी अजय कुमार सिंह, अपर आयुक्त शेषमणि पांडेय आदि मौजूद रहे।