-पीएसी की वाटर स्पो‌र्ट्स एक्टिविटी की टीम देगी ट्रेनिंग, पूरे साल रहेगी तैनात, रहने के लिए बनाई जाएगी बैरक

-अक्टूबर-2017 में बोट क्लब को चालू करने का लक्ष्य, 13 करोड़ की लागत से बन रहा है वोट क्लब

kanpur@inext.co.in

KANPUR: शहर में साल के अंत तक नेशनल लेवल के वाटर स्पो‌र्ट्स भी हो सकेंगे। जिससे कानपुर को एक नई पहचान मिलेगी। गंगा बैराज पर 13 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा बोट क्लब कई हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा। इसका निर्माण बॉटेनिकल गार्डन परियोजना के अंतर्गत कराया जा रहा है।

PAC के एक्सप‌र्ट्स देंगे ट्रेनिंग

बोट क्लब में पूरे साल एक्टिविटी हो सके इसके लिए पीएसी वाटर स्पो‌र्ट्स एक्टिविटी टीम को लगाया जाएगा। पूरे समय ख्ख् लोगों की टीम यहां तैनात रहेगी। इनके लिए बोट क्लब में अलग से बैरक भी बनाई जा रही है। बोट क्लब के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि बोट क्लब के सलाहकार पुलिस डिपार्टमेंट के अपर महानिदेशक कार्मिक आदित्य मिश्रा हैं। वहीं कमिश्नर के निर्देश पर केडीए वीसी, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता, चीफ टाउन प्लानर आदि ने बोट क्लब के कार्यो का निरीक्षण किया।

-----------------------

'अक्टूबर-ख्0क्7 में बोट क्लब के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। यहां पूरे वर्ष वाटर स्पो‌र्ट्स एक्टिविटी आयोजित की जाएंगी। समय से और गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.'

- पीके महान्ति, कमिश्नर