मस्कट (आईएएनएस)। खाड़ी देश ओमान में एक भारतीय परिवार मनाने के लिए गया था लेकिन इसी बीच अचानक आई बाढ़ में छह सदस्यीय भारतीय परिवार कार समेत बह गया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे के बाद ओमान में गुरुवार को परिवार के चार सदस्यों के शव मिले हैं। बता दें कि 18 मई को, एक भारतीय परिवार मस्कट से लगभग 200 किलोमीटर दूर वाडी बनी खालिद में पिकनिक पर गया था, जहां भारी बारिश के कारण वे एक अपनी कार के अंदर फंस गए। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य ताड़ के एक पेड़ को पकड़कर गाड़ी से बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन पानी का तेज बहाव उन्हें अपने साथ बहा ले गया।

इंडोनेशिया में बाढ़ से तबाही, 77 लोगों की मौत और दर्जनों लापता

इंडोनेशिया में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 26 की मौत और 24 अन्य लोग लापता

दो लोगों की तलाश जारी

अब तक परिवार के चार सदस्यों के शव मिले हैं, जबकि दो लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ में बहने वाले परिवार में पति-पत्नी के अलावा उनके तीन बच्चे और ओमान के स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले एक व्यक्ति के माता-पिता भी शामिल थे। ओमान में कई दिनों से हो रही बारिश के कारण कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। इसके चलते कई सड़कों को बंद कर दिया गया है और काफी लोग फंसे हैं। अधिकारियों ने कई लोगों को बचाया है जो बाढ़ वाले क्षेत्रों में कारों के अंदर फंसे हुए थे।

 

International News inextlive from World News Desk