संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी किशोरी की मौत, परिवार वालों की गुहार पर प्रशासन ने दिया निर्देश

ALLAHABAD: जेठवारा के बन्ना की रहने वाली किशोरी रिंकी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद दफना दिया गया। इसके तीन दिन बाद गुरुवार को परिजनों की गुहार पर मजिस्ट्रेट की उपस्थित में कब्र से रिंकी का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार नवनीत राय व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

तीन दिन पहले हुई थी मौत

प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के बन्ना की सोलह वर्षीय रिंकी यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने शव को नवाबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत श्रंगवेरपुर में दफन कर दिया था। तीन पहले हुई मौत को लेकर परिजनों को कुछ आशंका हुई। उन्होंने पहले पुलिस से मामले की जांच की बात कही। इसके बाद डीएम प्रतापगढ़ से मिलकर शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगायी। डीएम प्रतापगढ़ ने मामले में डीएम इलाहाबाद से बात की। डीएम इलाहाबाद के निर्देश पर नायब तहसीलदार पद पर तैनात नवनीता राय व एसआई नित्य प्रकाश पाण्डेय की उपस्थित में शव को कब्र से निकाला गया।