जाने-माने पर्वतारोही एलेक्स लो और उनके कैमरामैन डेविड ब्रिजेज़ हिमालय में भूस्खलन की चपेट में आ गए थे.

ये दोनों 1999 में तिब्बत में 8,013 मीटर ऊंची शिशपांगमा चोटी पर चढ़ रहे थे जब ये हादसा हुआ.

पिछले हफ़्ते दो पर्वातरोहियों, डेविड गोएतलर और उएली स्टेक को इन दोनों के शव बर्फ में दबे मिले.

वो महान पर्वतारोही जिनके शव 16 साल न मिल पाए

चालीस साल के लो अपने समय के सबसे महान पर्वतारोहियों में माने जाते थे और कई पर्वतारोहियों को बचाने के लिए याद किए जाते हैं.

शिशपांगमा दुनिया की 14वीं सबसे ऊंची चोटी है.

वो महान पर्वतारोही जिनके शव 16 साल न मिल पाए

लो की मौत के बाद उनकी पत्नी जेनिफ़र लो ने कॉनरेड अंकर से शादी की थी, जो भूस्खलन के वक्त लो के साथ ही थे.

लो और डेविड के साथ आए बाकी पर्वतारोही बच गए थे और कई दिन तक दोनों को ढूंढते रहे थे.

कॉनरेड अंकर ने कहा, "उन्हें याक चराने वाले या किसी ट्रेकर ने नहीं ढूंढा. बल्कि डेविड और उएली दोनों ही एलेक्स और मेरी तरह पर्वतारोही थे."

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk