ऐसे शुरू हुई कहानी
वह कहते हैं कि उनकी शुरुआत काफी निचले स्तर की फिल्मों से रही है। इसके बाद इनकी ऊपर की फिल्मों में से एक रही फिल्म 'कहानी'। यहां से नवाज ने शुरुआत की असल मायने में आगे की ओर कदम बढ़ाने की। वह कहते हैं कि बॉलीवुड में असल मायने में उन्हें विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' ने पहचान दी। वह बताते हैं कि जिस समय वह मुंबई में आए थे, उस समय उन्होंने एक्टर बनने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था। वह यहां अभिनेता बनने नहीं आए थे।

खुद ऐसा कहते हैं नवाज
उनका कहना है कि वह असल में सिर्फ एक टीवी एक्टर बनने की ख्वाहिश में यहां आए थे। आने के बाद कड़ी मेहनत के बावजूद किसी ने उन्हें टेलीविजन धारावाहिक पर काम करने का मौका तक नहीं दिया। ऐसे में सी ग्रेड फिल्में उनके यहां रहने का सहारा बनीं। उनमें भी इन्होंने सिर्फ एक-दो सीन वाले किरदार ही निभाए। अब यहां नवाज ने एक फैसला लिया कि इससे ज्यादा का वह सपना भी नहीं देखेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उससे इन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगती थी।
   
दर्शकों को इंतजार है
वहीं आज इतनी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के बाद नवाजुद्दीन ने खुद की एक अलग पहचान बना ली है। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'तलाश', 'किक', 'बदलापुर' सरीखी फिल्मों में इनके किरदार ने लोगों को हिलाकर रख दिया। इसी के साथ अब दर्शकों को इंतजार है फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'मांझी: द माउंटेन मैन' में नवाजुद्दीन का। दर्शकों को उम्मींद है कि नवाज का ये जादू आगे भी बरकरार रहेगा।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk