सैफ की दादी साजिदा की नहीं
पटौदी के नवाब व बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी संपत्ति को बचाने के लिए सरकार के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. अभिनेता सैफ की ये पुश्तैनी संपत्ति उन्हें अपनी दादी साजिदा सुलतान से विरासत में मिली है लेकिन अब ये केंद्रीय गृह मंत्रलाय की जांच के दायरे में आ गई है. जिससे अब सरकार एनिमी प्रोपर्टी एक्ट (शत्रु संपत्ति अधिनियम) 1968 के तहत इसकी जांच करेगी. इस पूरे मामले की जांच कर रही ओसीईपी के मुताबिक ये संपत्ति असल में सैफ की दादी साजिदा की नहीं है. यह प्रॉपर्टी उनकी बहन आबिदा सुलतान की थी. ऐसे में जब आबिदा सुल्तान पाकिस्तान चली गयी थी तब यह संपत्ित उनकी बहन साजिदा के पास आ गयी थी.

सुलझाने की कोशिश में लगे
वहीं इस मामले में सूत्रों की माने तो अभिनेता कहा जा रहा है कि इस कानूनी लड़ायी में हो सकता सैफ अली खान को पुश्तैनी संपत्ित से हाथ धोना पड़ सकता है. हालांकि खबरें यह भी आ रही हैं कि सैफ इस कानूनी विवाद को सुलझाने की कोशिश में लगे हैं. इस मामले में उनसे कहा गया है कि वो आखिरी नवाब और केंद्र सरकार के बीच हुए विलय समझौते की कॉपी पेश करें. वहीं सरकार से हो रहे इस संपत्ित विवाद में सैफ अली खान पूरी तरह से चुप हैं. वहीं उनकी मां शर्मीला टैगोर भी कुछ कहने से बच रही हैं. गौरतलब है कि कानूनी अभी हाल ही में चर्चा में आये थे. इस दौरान सैफ से उनकी पद्म पुरस्कार वापस लेने की बात सामने आई थी.
संपत्ित सैफ की दादी की नहीं
पटौदी के नवाब व बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी संपत्ति को बचाने के लिए सरकार के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. अभिनेता सैफ की ये पुश्तैनी संपत्ति उन्हें अपनी दादी साजिदा सुलतान से विरासत में मिली है लेकिन अब ये केंद्रीय गृह मंत्रलाय की जांच के दायरे में आ गई है. जिससे अब सरकार एनिमी प्रोपर्टी एक्ट (शत्रु संपत्ति अधिनियम) 1968 के तहत इसकी जांच करेगी. इस पूरे मामले की जांच कर रही ओसीईपी के मुताबिक ये संपत्ति असल में सैफ की दादी साजिदा की नहीं है. यह प्रॉपर्टी उनकी बहन आबिदा सुलतान की थी. ऐसे में जब आबिदा सुल्तान पाकिस्तान चली गयी थी तब यह संपत्ित उनकी बहन साजिदा के पास आ गयी थी.

 

सुलझाने की कोशिश में लगे
वहीं इस मामले में सूत्रों की माने तो अभिनेता कहा जा रहा है कि इस कानूनी लड़ायी में हो सकता सैफ अली खान को पुश्तैनी संपत्ित से हाथ धोना पड़ सकता है. हालांकि खबरें यह भी आ रही हैं कि सैफ इस कानूनी विवाद को सुलझाने की कोशिश में लगे हैं. इस मामले में उनसे कहा गया है कि वो आखिरी नवाब और केंद्र सरकार के बीच हुए विलय समझौते की कॉपी पेश करें. वहीं सरकार से हो रहे इस संपत्ित विवाद में सैफ अली खान पूरी तरह से चुप हैं. वहीं उनकी मां शर्मीला टैगोर भी कुछ कहने से बच रही हैं. गौरतलब है कि कानूनी अभी हाल ही में चर्चा में आये थे. इस दौरान सैफ से उनकी पद्म पुरस्कार वापस लेने की बात सामने आई थी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk