दिलीप कुमार
ट्रैजडी किंग दिलीप कुमार ने भी कभी पत्रकार की भूमिका निभाई है. इन्होंने फिल्म 'मशाल' में एक निर्भीक पत्रकार का किरदार निभाया. ये फिल्म में एक ऐसे पत्रकार बने हैं जो मुंबई से क्राइम को मिटा देना चाहते हैं.     

इमरान हाशमी
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'रश' (Rush) में पत्रकार की भूमिका निभा चुके हैं. इन्होंने फिल्म में ऐसे क्राइम रिपोर्टर की भूमिका अदा की थी, जो अपने संपादक के बिछाए जाल में फंस जाता है और आखिर में खुद ही क्राइम कर बैठता है.   

रानी मुखर्जी
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने दिल्ली में जेसिका लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'No One Killed Jessica' में पत्रकार की भूमिका निभाई थी. पूरी फिल्म इसी रिपोर्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जेसिका पर आधारित कहानियों को ढूंढती, उनकी खोज करती, उसे लिखती है और आखिर में जेसिका को न्याय दिलाती है. आखिर में यही रिपोर्टर जेसिका हत्याकांड के निष्कर्ष तक पहुंचती है. दर्शकों ने फिल्म में रानी को पत्रकार की भूमिका में काफी सराहा था.

रितेश देशमुख
फिल्म 'रण' में एक्टर रितेश देशमुख ने क्राइम जर्नलिस्ट की जबरदस्त भूमिका निभाई है. ये फिल्म है एक पत्रकार की अंतरात्मा की आवाज और मीडिया के बिजनेस पर आधारित. फिल्म में मीडिया की ओर से दिग्गज भूमिका अदा की है अमिताभ बच्चन ने. फिल्म को लेकर रितेश ने कहा था कि ये पहली बार है जब वह छानबीन करने वाले किसी जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म में स्टिंग ऑपरेशन भी किया, जो कि इससे पहले उन्होंने कभी नहीं किया.

क्लिक करें इसे भी : तस्वीरों में देखें, दिलीप कुमार से अब तक ये हैं वो जो निभा चुके हैं फिल्मों में पत्रकारों की भूमिका       

कंगना रानोट
फिल्म 'नॉक आउट' में एक्ट्रेस कंगना रानोट ने सेक्सी और मोहक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका अदा की थी. फिल्म में बतौर क्राइम रिपोर्टर इन्होंने मिनी स्कर्ट्स और हाई हील्स तक पहने हैं. कंगना की यह तस्वीर किसी भी असली जर्नलिस्ट से जरा हटकर थी. असल जिंदगी में क्राइम रिपोर्टर ऐसे नहीं होते.  

अली जफर
एक्टर अली जफर ने फिल्म 'तेरे बिन लादेन' में महत्वाकांक्षी पत्रकार की भूमिका निभाई. फिल्म में जफर को एक ऐसे पत्रकार के रूप में दिखाया गया है जो अलग-अलग देशों में जाकर वहां काम करके अपने कॅरियर को आगे बढ़ाना चाहता है. ऐसे में उसे एक आदमी मिलता है, जो हूबहू ओसामा बिन लादेन सा दिखता है. जफर इसका इंटरव्यू करता है, इसके वीडियो बनाता है और उसे पैसे कमाने के चक्कर में न्यूज चैनल्स को बेच देता है.     

प्रीति जिंटा
कुछ प्रभावशाली फिल्मों में से एक रही फिल्म 'लक्ष्य'. फिल्म में प्रीति जिंटा का किरदार प्रेरित था प्रसिद्ध जर्नलिस्ट बर्खा दत्त से. वह जानी जाती हैं मुख्यता वार जर्नलिस्ट के रूप में, जो अपनी जान को जोखिम में डालकर कारगिल पहुंचकर वहां चल रहे हिन्दुस्तान-पाकिस्तान वॉर को कवर करती हैं.
दिलीप कुमार से लेकर अब तक ये हैं वो जो निभा चुके हैं फ‍िल्‍मों में बेहतरीन पत्रकारों की भूमिका 

सोहा अली खान
सोहा अली खान ने फिल्म 'मुंबई मेरी जान' में पत्रकार की भूमिका निभाई. फिल्म का एक सीन जो दिल को छू जाता है वह था जब सोहा बॉम ब्लास्ट में मारे गए मृतक के परिवार का इंटरव्यू करती हैं. ये सीन उस समय और भी ज्यादा हर्ट करता है जब खुद सोहा का मंगेतर और वह दोस्त एक बॉम ब्लास्ट में मारे जाते हैं, जब वह ऑन फील्ड लाइव रिपोर्टिंग कर रहा होता है.  

शाहरुख खान और जूही चावला
फिल्म 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' में एक्ट्रेस जूही चावला और एक्टर शाहरुख खान दोनों ने जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई है. फिल्म में बतौर पत्रकार दोनों की अदाकारी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म में दो अलग-अलग चैनल्स से इन दोनों के बीच सबसे पहले किसी भी खबर को ब्रेक करने की होड़ दिखाई गई है. फिल्म एक तरह से पूरी मीडिया इंडस्ट्री पर एक व्यंग्य है.         

श्रीदेवी
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस श्रीदेवी भी कभी पत्रकार बनीं थीं. इनकी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' तो आपको याद ही होगी. फिल्म में ये एक ऐसी पत्रकार बनी हैं जो मिस्टर इंडिया को खोजते-खोजते खुद एक गिरोह के चंगुल में फंस जाती हैं. इसके बाद मिस्टर इंडिया ही इन्हें वहां से बचाता है.     

शबाना आजमी
शबाना आजमी ने 1989 में फिल्म 'मैं अजाद हूं' में पत्रकार की भूमिका अदा की. फिल्म में शबाना एक बोल्ड और जागरूक पत्रकार बनी हैं. इनके किरदार को दर्शकों ने बहुत सराहा.  

आमिर खान
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' में एक साधारण पत्रकार की भूमिका निभाई.  

डिंपल कपाड़िया
1994 में रिलीज हुई फिल्म 'क्रान्तिवीर' की 'कलम वाली बाई' तो आपको याद ही होंगी. ये थीं डिंपल कपाड़िया. पत्रकार होने के नाते फिल्म में नाना पाटेकर इन्हें इस नाम से बुलाते हैं.    

रवीना टंडन
फिल्म 'मोहरा' में रवीना टंडन ने एक ग्लैमरस पत्रकार की भूमिका निभाई.  

कोंकणा सेन शर्मा
बतौर पत्रकार कोंकणा सेन को फिल्म 'पेज थ्री' में कोई भला कैसे भूल सकता है. फिल्म में इनकी अदाकारी को लोगों की खासी सराहना मिली.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk