मुंबई (ब्यूरो)। फिल्म 'सूरमा' से फिल्म निर्माण में कदम रखने वाली चित्रांगदा लेखन का भी शौक रखती हैं। वह बताती हैं, 'मुझे लिखने का शौक नहीं था। वर्ष 2012 में 'इन्कार' की शूटिंग कर रही थी। तब खाली समय मिलने पर मैं कुछ-कुछ अपनी डायरी में लिख लेती थी। अगर मेरी डायरी देखेंगे तो पाएंगे कि हर पांच-छह पन्ने बाद नई कहानी आरंभ हो जाती थी। उसका कोई तयशुदा फॉर्मेट नहीं था।
अपनी लिखी कहानी पर काम कर रहीं चित्रांगदा
एक थ्रिलर और बच्चों के लिए लिखी है कहानी
बस आइडियाज को कागज पर उतार देती थी। उसके बाद जब मैं फिल्में नहीं कर रही थी, तब कहानी को विधिवत ढालने का मौका मिला। मैंने उस समय कई कहानियां लिखी थीं। उनमें एक मेरी पसंदीदा लव स्टोरी थी। उसका डायलॉग और स्क्रीन प्ले सब लॉक हो चुका है। उस पर काम शुरू करना है। उसके अलावा एक थ्रिलर और बच्चों के लिए फिल्म की कहानी लिखी है। उन आइडियाज को अभी डेवलप किया जा रहा है।'

41 की उम्र में 'सूरमा' प्रोड्यूसर चित्रांगदा सिंगल मदर्स के लिए बनी मिसाल, ये बॉलीवुड एक्ट्रेस भी नहीं हैं पीछे

लैक्मे फैशन वीक : चित्रांगदा सिंह बोल्ड, तो दिया नजर आईं साड़ी वाले लुक में

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk