गोल्फ और अभिनय दोनों 
हिंदू जाट फैमिली में जन्मी चित्रांगदा सिंह की आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. बॉलीवुड में इन्होंने एक अच्छी पहचान बनायी. इनकी लाइफ में गोल्फ और अभिनय दोनों का कॉम्बिनेशन रहा है. इनकी मां स्िमता एक अभिनेत्री थी तो इनका भाई दिग्विजय सिंह एक गोल्फर है. शायद तभी चित्रांगदा जहां एक अभिनेत्री बनी वहीं शादी के बाद एक गोल्फर की पत्नी. इन्होंने अपनी शुरुआती फिल्म 2003 में आयी हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी के तुरंत बाद गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी कर ली थी. चित्रांगदा को एक बेटा जोरावर रंधावा है. बावजूद इसके यह शादी सफल नहीं हो सकी. जिससे अभी 2013 में ज्योति रंधावा से तलाक के बाद से वह अलग रह रही हैं. इस दौरान चित्रांगदा ने अपने बेटे जोरावर रंधावा को अपने साथ रख लिया.

अपने काम से पहचानी जाती
चित्रांगदा का करियर भले दूसरों की तरह आगे नहीं बढ़ा, लेकिन इस बात से वह बेटे के साथ काफी खुश हैं. चित्रांगदा ने 2003 में पहली फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी में काम किया. इसके बाद अपने फिल्मी कैरियर को गति देने के लिए मुंबई में सेटल होने का निर्णय लिया.  इसके बाद 2005 में इन्होंने कल: यैस्टर्डे एंड टुमॉरो में बेहतर काम किया. 2008 में ‘सॉरी भाई’, 2010 में बसरा, 2011 में ‘ये साली जिंदगी’ और ‘देशी ब्वायज’ फिल्म में काम किया. 2012 में जोकर, 2013 में फिल्म इनकार और ‘आई मी और मैं’ में काम किया. चित्रांगदा सिंह ने भले ही ढेरों फिल्मे न की हों लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया कि वह अपने काम से पहचानी जाती हैं. शायद इसी वजह से आज भी बॉलीवुड की चहेती अभिनेत्रियों में से एक हैं. इस समय वह गब्बर आयेगा फिल्म में काम कर रही हैं.

आपातकाल की कहानी कहती 
चित्रांगदा सिंह की कुछ फिल्में तो ज्यादा ही चर्चा में रही हैं. वर्ष 2003 में निर्मित फिल्म ” हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी ” का निर्माण प्रीतीश नंदी ने किया और फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्र ने किया था. यह फिल्म आपातकाल की कहानी कहती है. उस समय के नौजवानों में सुलग रहे आक्रोश और सक्रांति काल से गुजरते देश के मिज़ाज को दिखाया गया है. इसके बाद चित्रांगदा की खास फिल्मों में फिल्म जोकर और इंकार हैं. फिल्म जोकर में जहां चित्रांगदा सिंह आइटम डांस किया, वहीं यौन उत्पीड़न पर आधारित फिल्म में उन्होंने अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथ अहम भूमिका निभायी. इस फिल्म में चित्रांगदा एक कॉरपोरेट महिला की भूमिका में हैं, जिसे कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है.

कई अतरंग दृष्य फिल्माए गये
चित्रांगदा की फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ भी अच्छी रही. इसमें चित्रांगदा ने एक ऐसी लड़की का रोल प्ले किया, जो एक लड़के से बहुत प्यार करती है. हालांकि वह यह जानने की ज़रूरत नहीं समझती कि वह लड़का उसे प्यार करता भी है या नहीं. युवाओं के लिए खास मैसेज लिए यह फिल्म लड़की के प्रेम की अलग ही पराकाष्ठा को दर्शाती है. इसके साथ ही इनकी फिल्म ‘आई मी और मैं’ भी दर्शकों को पसंद आयी. इस फिल्में इनके साथ जॉन अब्राहम, प्राची देसाई थे. फिल्म में जॉन अब्राहम और चित्रांगदा सिंह पर कई अतरंग दृष्य फिल्माए गये हैं.जॉन और चित्रांगदा के हॉट सीन्स काफी समय तक चर्चा में रहें. इसके पहले इन्होने जॉन अब्राहम के साथ 'देशी ब्वायज' फिल्म में काम किया. यह फिल्म रोमांस और कॉमेडी वाली दी. इस फिल्म चित्रांगदा के साथ जान अब्राहम थे जरूर पर उनका एक भी सीन साथ में नहीं था.


गोल्फ और अभिनय दोनों 

हिंदू जाट फैमिली में जन्मी चित्रांगदा सिंह की आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. बॉलीवुड में इन्होंने एक अच्छी पहचान बनायी. इनकी लाइफ में गोल्फ और अभिनय दोनों का कॉम्बिनेशन रहा है. इनकी मां स्िमता एक अभिनेत्री थी तो इनका भाई दिग्विजय सिंह एक गोल्फर है. शायद तभी चित्रांगदा जहां एक अभिनेत्री बनी वहीं शादी के बाद एक गोल्फर की पत्नी. इन्होंने अपनी शुरुआती फिल्म 2003 में आयी हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी के तुरंत बाद गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी कर ली थी. चित्रांगदा को एक बेटा जोरावर रंधावा है. बावजूद इसके यह शादी सफल नहीं हो सकी. जिससे अभी 2013 में ज्योति रंधावा से तलाक के बाद से वह अलग रह रही हैं. इस दौरान चित्रांगदा ने अपने बेटे जोरावर रंधावा को अपने साथ रख लिया.


अपने काम से पहचानी जाती
चित्रांगदा का करियर भले दूसरों की तरह आगे नहीं बढ़ा, लेकिन इस बात से वह बेटे के साथ काफी खुश हैं. चित्रांगदा ने 2003 में पहली फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी में काम किया. इसके बाद अपने फिल्मी कैरियर को गति देने के लिए मुंबई में सेटल होने का निर्णय लिया.  इसके बाद 2005 में इन्होंने कल: यैस्टर्डे एंड टुमॉरो में बेहतर काम किया. 2008 में ‘सॉरी भाई’, 2010 में बसरा, 2011 में ‘ये साली जिंदगी’ और ‘देशी ब्वायज’ फिल्म में काम किया. 2012 में जोकर, 2013 में फिल्म इनकार और ‘आई मी और मैं’ में काम किया. चित्रांगदा सिंह ने भले ही ढेरों फिल्मे न की हों लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया कि वह अपने काम से पहचानी जाती हैं. शायद इसी वजह से आज भी बॉलीवुड की चहेती अभिनेत्रियों में से एक हैं. इस समय वह गब्बर आयेगा फिल्म में काम कर रही हैं.


आपातकाल की कहानी कहती 
चित्रांगदा सिंह की कुछ फिल्में तो ज्यादा ही चर्चा में रही हैं. वर्ष 2003 में निर्मित फिल्म ” हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी ” का निर्माण प्रीतीश नंदी ने किया और फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्र ने किया था. यह फिल्म आपातकाल की कहानी कहती है. उस समय के नौजवानों में सुलग रहे आक्रोश और सक्रांति काल से गुजरते देश के मिज़ाज को दिखाया गया है. इसके बाद चित्रांगदा की खास फिल्मों में फिल्म जोकर और इंकार हैं. फिल्म जोकर में जहां चित्रांगदा सिंह आइटम डांस किया, वहीं यौन उत्पीड़न पर आधारित फिल्म में उन्होंने अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथ अहम भूमिका निभायी. इस फिल्म में चित्रांगदा एक कॉरपोरेट महिला की भूमिका में हैं, जिसे कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है.


कई अतरंग दृष्य फिल्माए गये
चित्रांगदा की फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ भी अच्छी रही. इसमें चित्रांगदा ने एक ऐसी लड़की का रोल प्ले किया, जो एक लड़के से बहुत प्यार करती है. हालांकि वह यह जानने की ज़रूरत नहीं समझती कि वह लड़का उसे प्यार करता भी है या नहीं. युवाओं के लिए खास मैसेज लिए यह फिल्म लड़की के प्रेम की अलग ही पराकाष्ठा को दर्शाती है. इसके साथ ही इनकी फिल्म ‘आई मी और मैं’ भी दर्शकों को पसंद आयी. इस फिल्में इनके साथ जॉन अब्राहम, प्राची देसाई थे. फिल्म में जॉन अब्राहम और चित्रांगदा सिंह पर कई अतरंग दृष्य फिल्माए गये हैं.जॉन और चित्रांगदा के हॉट सीन्स काफी समय तक चर्चा में रहें. इसके पहले इन्होने जॉन अब्राहम के साथ 'देशी ब्वायज' फिल्म में काम किया. यह फिल्म रोमांस और कॉमेडी वाली दी. इस फिल्म चित्रांगदा के साथ जान अब्राहम थे जरूर पर उनका एक भी सीन साथ में नहीं था.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk