होगी फिल्मों की shooting
सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही स्टेट के फॉरेस्ट और दिलकश वादियां बड़े पर्दे पर रंग बिखेरते नजर आएंगे। स्टेट में टूरिज्म डेवलपमेंट के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट नए रास्ते की तलाश में जुट गई है। डिपार्टमेंट द्वारा स्टेट के टूरिस्ट प्लेसेज को बॉलीवुड फिल्मों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में टूरिज्म डिपार्टमेंट के डायरेक्टर सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि किसी लोकेशन पर फिल्मों की शूटिंग के बाद उसकी पॉपुलरिटी बढ़ती है। यूरोप के कुछ लोकेशन्स का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन जगहों पर फिल्म बनाए जाने के बाद इंडिया सहित दूसरे देशों से वहां जाने वाले टूरिस्ट की संख्या में काफी इजाफा हुआ। अगर स्टेट में भी इस तरह की शुरुआत की गई तो टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिलेगा। बॉलीवुड के साथ-साथ उन्होंने रिजनल फिल्म्स के माध्यम से भी टूरिज्म डेवलपमेंट की संभावना जताई।

मिल सकता है brand ambassador
अगर गिर वन के शेरों को देखने की दावत देते अमिताभ बच्चन को देखकर आपको दलमा के हाथियों के लिए बुरा लगता हो तो थोड़ा सा इंतजार कीजिए। हो सकता है कोई फेमस बॉलीवुड स्टार इन्हें देखने के लिए भी लोगों को इनवाइट करता दिखे। टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा स्टेट से संबंध रखने वाले किसी फेमस स्टार को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के संकेत दिए जा रहे हैं। सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि इसके लिए स्टेट से संबंध रखने वाली प्रियंका चोपड़ा जैसे किसी स्टार को चुना जा सकता है।

Organised होगी tourism industry
स्टेट में टूरिज्म इंडस्ट्री को ऑर्गेनाइज करने की तैयारी भी चल रही है। इस दिशा में सबसे महत्वपूर्ण पहल टूर ऑपरेटर्स को ऑर्गेनाइज्ड करना है। सिद्धार्थ त्रिपाठी के मुताबिक स्टेट में फिलहाल टूर ऑपरेटर जैसी कोई चीज नहीं है। टूर एंड ट्रेवल एजेंसी वाले ही टूर ऑपरेटर की भूमिका निभाते हैं। इस कमी को दूर करने के लिए स्टेट में अवेलेबल टूर एंड ट्रेवल एजेंसीज को एकजुट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में इनका एक संगठन भी बनाया गया है। इसमें अब तक करीब 35 टूर एंड ट्रेवल एजेंसीज शामिल हो चुके हैं।

चांडिल के लिए 4 करोड़ का project
सिटी से कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित चांडिल जल्द ही टूरिस्ट अट्रैक्शन बनने वाला है। चांडिल में टूरिज्म डेवलपमेंट के लिए गवर्नमेंट द्वारा चार करोड़ रुपए पास किए गए हैं। सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि चांडिल डैम के पास टूरिस्ट को कंप्लीट पैकेज अवेलेबल कराने की तैयारी की जा रही है। डैम के पास टूरिस्ट के लिए कॉप्लेक्स, कॉटेज सहित कई फैसिलिटीज डेवलप की जाएंगी। उन्होंने आमाडुबी में भी टूरिज्म की संभावना होने की बात कही। उन्होंने कहा कि आमाडुबी में डिपार्टमेंट द्वारा काफी डेवलपमेंट किया गया है। यहां टुरिस्ट की संख्या को बढ़ाने के लिए और भी प्रयास किए जाएंगे।
Industrial और mining tourism को बढ़ावा
सिद्धार्थ त्रिपाठी ने जमशेदपुर में इंडस्ट्रियल और माइनिंग टूरिज्म को डेवलप करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि कई लोग इंडस्ट्रीज और माइंस में होने वाले एक्टिविटीज को देखना चाहते हैं, लेकिन सुविधा नहीं होने की वजह से आम लोगों के लिए यह पॉसिबल नहीं होता। उन्होंने बताया कि आम लोगों तक ये सुविधा पहुंचाने के लिए टाटा स्टील जैसे इंडस्ट्रीज और यूसिल, हिन्दुस्तान कॉपर माइंस से बातचीत की जा सकती है।

स्टेट में टूरिज्म को डेवलप करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। फिल्मों की शूटिंग होने पर लोगों का अट्रैक्शन बढ़ता है। यहां भी इस तरह के प्रयास किए जाएंगे। टूर एंड ट्रेवल एजेंसीज को ऑर्गेनाइज किया जा रहा है।
-सिद्धार्थ त्रिपाठी, डायरेक्टर, टूरिज्म डिपार्टमेंट, झारखंड

 

Report by : abhijit.pandey@inext.co.in