उम्मीदों पर खरे उतरते
लंदन में आयोजित बागरी फाउंडेशन के अवॉर्ड समारोह बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मणि रत्नम को आइकॉनअवॉर्डसे सम्मानित किया गया है। मणि रत्नम अपनी फिल्मों के द्वारा अलग-अलग विषयों को दिखाने कोशिश करते हैं। वह कभी क्लासिक लव स्टोरी, पॉलिटिकल ड्रामा तो कभी आतंकवाद पर आधारित पर फिल्मे देकर दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं। इस दौरान 'रोजा' 'दिल से और 'बॉम्बे' जैसी फिल्में फिल्में देने वाले मणि रत्नम का कहना है कि उन्हें यह अवॉर्ड विशेष योगदान के लिए दिया गया है। जिससे वह काफी खुश हैं। उनका मानना है कि इसअवॉर्डसे ऐसा मालूम दे रहा है कि भारतीय सिनेमा में एक नए युग की शुरूआत हो चली है। यह सिर्फ उनका नहीं बल्िक पूरे बॉलीवुड का सम्मान है।

अवॉर्ड से नवाजा गया
इसके अलावा इस समारोह में और भी कई बॉलीवुड कालाकारों कोअवॉर्डमिला है। जिसमें सन मार्क लिमिटेड की ओर से बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोईराला को स्प्रिट ऑफ इंसपायरेशन अवॉर्ड से नवाजा गया। अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने हाल ही में नेपाल में आए भूकंप के लिए लोगों से मदद की अपील की थी। इस संबंध में मनीषा कोईराला का कहना है कि वह हमेशा पीडितों की मदद के लिए आगे बढ़कर कुछ न कुछ करने की कोशिश में रहती हैं। इसके अलावा उत्कृष्ट युवा प्रतिभा पुरस्कार में दिल्ली निवासी एक्टर सूरज शर्मा को सम्मानित किया गया है। सूरज शर्मा भी इस अवॉर्ड को पाकर काफी खुश हैं।

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk