लेटेस्ट सभी मूवीज के गेम्स अवेलबल

मोबाइल की दुनिया के मायने बदलने वाले एंड्रायड ओएस ने एक तरफ जहां यूजर्स को काफी कुछ सहूलत दी है। वहीं दूसरी ओर गेम्स की फील्ड में फ्री ऑफ कॉस्ट लेटेस्ट गेम्स की लंबी रेंज भी अवेलबल कराई है। इसमें भी इन दिनों रिलीज हुई मूवीज के गेम्स भी एंड्रायड मार्केट पर अवेलबल हैं। इनमें एक तरफ जहां पजल गेम्स में बच्चों को काफी मजा आ रहा है, वहीं दूसरी ओर फाइटिंग गेम भी खूब पसंद किए जा रहे हैं।

पछाड़े 'चेन्नई एक्सप्रेस' को

हाल ही में रिलीज हुई सूपरहिट मूवी 'चेन्नई एक्सप्रेसÓ भी वर्चुअल वल्र्ड में धूम मचा रही है। यह एक फास्ट रनिंग गेम है जो चेन्नई एक्सप्रेस पर बेस्ड है। इसमें आप 'राहुल या मीना' किसी का भी रोल प्ले कर सकते हैं। रनिंग रूट पर आपको काफी रूकावट का सामना करना पड़ेगा। इसमें हेलीकॉप्टर से उतर रही ठगों की आर्मी से बचते हुए आपको आगे बढऩा है। इसके अलावा ट्रक, बस, कार, मेनहोल को चकमा देते हुए आपको काफी तेजी से आगे बढऩा है। इसमें आपको जगह-जगह पॉवर बूस्टर्स भी मिलेंगे, वहीं क्वाइन कलेक्शन के बाद आप खुद को बाइक, कार खरीदकर अपग्रेड भी कर सकते हैं।

'मक्खीÓ को मारें और कमाएं प्वाइंट्स

खाली वक्त में मक्खी मारने की कहावत तो आपने सुनी ही होगी। यह कहावत अब हकीकत भी बन चुकी है। हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड मूवी 'मक्खीÓ पर बेस्ड गेम में आपको मक्खी ही मारनी है। जितनी मक्खी आप मारेंगे, आपको उतना ही प्वाइंट मिलेगा। इसमें लेवल क्लीयर करने के लिए आपको सभी 20 रेड प्वाइंट कलेक्ट करने होंगे। वहीं अपने फेवरेट कैरेक्टर 'डॉन' के सेकेंड पार्ट में आप डॉन बनकर न सिर्फ धमाके को अंजाम दे सकते हैं। इस बैटल को जीतने के लिए आपको अपनी बेस्ट ड्राइविंग का भी टेस्ट देना पड़ेगा।

जी-वन रहेगा जिंदा जब तक है जान

चेन्नई एक्सप्रेस के अलावा रॉ वन मूवी पर बेस्ड गेम लिटिल जी1 एडवेंचर भी एंड्रायड वल्र्ड में मौजूद हैं। इसमें नन्हा जी-वन तबतक सर्वाइव करेगा, जबतक उसके अंदर जान (एनर्जी) है। 'फरारी की सवारी' करने के लिए आपको काफी सावधानी बरतनी होगी। फरारी की सवारी करते वक्त आपको सामने से आने वाली मुसीबतों से बचना है। वहीं 'शूट आउट एट वडाला' में आप मान्या सुर्वे का इनकाउंटर होने से बचा सकते हैं, इसमें आपको टीम सेलेक्शन का मौका मिलेगा और आप मान्या सुर्वे, शेख मुनीर, एसीपी इशाक बगवान या दाउद इब्राहीम की टीम का सेलेक्शन कर सकते हैं।