मेले का भी लुत्फ उठा रहे थे

मां के दर्शन करने के साथ लोग मेले का भी लुत्फ उठा रहे थे। पूजा पंडालों के पास ठेले, खोमचे और स्टॉल सजे हुए थे। कहीं गरमागरम जलेबी तो कहीं चटपटा पानी पुरी लगा हुआ था। इसकी खुशबू लोगों को स्टॉल तक खींच ला रही थी। खाने-खिलाने का दौर चलता रहा। बच्चों का जोर बैलून के साथ हवा मिठाई पर था। साथ ही वे खिलौने भी खरीद रहे थे। पैरेंट्स भी बच्चों की ख्वाहिश को पूरा कर रहे थे। मस्ती करने में बड़े भी पीछे नहीं थे। टेस्ट और पसंद के हिसाब से वे चीजों को सेलेक्ट कर रहे थे।

शॉटगन पहुंचे बंगाली अखाड़ा

बॉलीवुड एक्टर व एमपी शत्रुघ्न सिन्हा ने बंगाली अखाड़ा में मां के दर्शन के दर्शन किए। उन्होंने यहां के भव्य कन्या पूजन का भी आनंद उठाया। वहीं एक्टर रवि किशन डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल में पहुंचकर मां के दर्शन किए। रिंकू घोष, महिमा चौधरी सहित अन्य सेलिब्रेटियों ने भी शहर के पंडालों में पहुंचकर मां के दर्शन किए और मेला का लुत्फ उठाया। मेले में सबसे ज्यादा भीड़ डाक बंगला चौराहा पर देखने को मिली। श्रद्धालुओं यहां दोनों तरफ रोड लोगों से पैक हो गया था। लोग मौर्या कॉम्लपेक्स में पहुंचकर फूड के साथ मेले के दूसरे चीजों को इंज्वॉय कर रहे थे। उधर स्टेशन गोलंबर, मछुआ टोली, जेडी वीमेंस कॉलेज, बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड, पंचमुखी मंदिर, बेली रोड, कंकड़बाग हर जगह श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी।

hindi news PATNA desk, inext live