सबसे ज्यादा इस बात पर माथापच्ची की जा रही है कि किस सेलीब्रिटी और फेमस सिंगर को ताज महोत्सव के दौरान बुलाया जाए। फरवरी के फस्ट वीक में एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर्स की एक मीटिंग ऑर्गनाइज होनी है, जिसमें महोत्सव के तमाम पहलुओं पर विचार किया जाएगा।

  राहत, आबिदा को बुलाने पर विचार

सहायक निदेशक टूरिज्म अनूप कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, फेस्टिवल पहले की तरह शिल्प्रग्राम में ही आयोजित होगा। मुक्ताकाशीय मंच पर ऑर्गनाइज होने वाले प्रोग्राम्स के लिए सूफी गायक आबिदा परवीन और राहत फतेह अली खान को इंवाइट करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, एडमिनिस्ट्रेशन को डर है कि कहीं वीजा आदि की औपचारिकता के चलते इनका प्रोग्राम रद्द न हो जाए।

पब्लिक से मांगे सुझाव

हर साल सिटी की पब्लिक को ताज महोत्सव का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल महोत्सव की डेट 18 फरवरी से बढ़कर 16 मार्च कर दी गई है। अब यह महोत्सव 25 मार्च तक चलेगा। अनूप कुमार के अनुसार, कि फेस्टिवल पब्लिक का ही है, इसलिए कलाकारों को इंवाइट करने के लिए इनके नामों का प्रपोजल पब्लिक से ही लिया जाएगा।

यहां भेज सकते हैं सुझाव

इसके लिए 64, ताज रोड स्थित टूरिज्म डिपार्टमेंट के ऑफिस पर पोस्टकार्ड भेजा जा सकता है। ऑफिस के फोन नं। 0562-2226431 पर कॉल करके भी कलाकार का नाम बताया जा सकता है। साथ ही टूरिज्म डिपार्टमेंट के मेल पर भी अपना सुझाव दिया जा सकता है।