पैर में दर्द फिर भी गोल्ड

बोल्ट रविवार को 100 मी खिताब जीतने के बाद पैर में दर्द से जूझ रहे हैं, लेकिन उन्होंने फिर भी सहजता से 200 मी का स्वर्ण पदक जीत लिया. विश्व चैंपियनशिप में बोल्ट का यह सातवां स्वर्ण पदक है. पहला पदक उन्होंने 2009 में जीता था. तब उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ में बाजी मारी थी. 2011 में दीगू में हुई चैंपियनशिप में 100 मीटर में वह गलत शुरुआत की वजह से अयोग्य करार कर दिए गए थे, लेकिन 200 मीटर में स्वर्ण जीतने में कामयाब रहे थे. इस वर्ष उन्होंने 100 मीटर का अपना खिताब दोबारा हासिल किया.

रिले रेस में भी उतरेंगे बोल्ट

इसके अलावा 2009 और 2011 में चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में स्वर्ण जीतने वाली जमैका की टीम में वह भी शामिल थे. रविवार को जब बोल्ट चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में उतरेंगे तो उनके पास अमेरिका के महान धावक कार्ल लुइस और माइकल जॉनसन द्वारा बनाए गए आठ स्वर्ण पदकों के रिकॉर्ड की बराबरी का मौका होगा. महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में अमेरिका की ब्रियाना रोलिंस ने 12.44 सेकेंड के साथ स्वर्ण जीता. गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की सैली पियर्सन ने 12.50 सेकेंड से रजत, जबकि ब्रिटेन की टिफानी पोर्टर (12.55) ने कांस्य जीता.

वेसली को भाला फेंक में गोल्ड

पुरुषों के भाला फेंक में चेक गणराज्य के विटेस्लाव वेसली ने 87.17 मी. की दूरी नाप कर स्वर्ण प्राप्त किया. फिनलैंड के 2007 के विश्व चैंपियनशिप टेरो पिटकामाकी ने 87.07 मी से रजत और रूस के दिमित्री ताराबिन ने 86.23 मी से कांस्य पदक हासिल किया. रूस की श्वेतलाना शकोलिना ने महिलाओं की ऊंची कूद में 2.03 मी के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता. लंदन ओलंपिक की रजत पदकधारी अमेरिका की ब्रिगेटा बारेट ने दो मीटर से रजत और गत विश्व और ओलंपिक चैंपियन रूस की अन्ना चिचेरोवा और स्पेन की रूथ बेटिया ने 1.97 मीटर से कांस्य पदक हासिल किया.

यूगांडा के स्टीफन को मैराथन में गोल्ड

पुरुष मैराथन में यूगांडा के स्टीफन किप्रोटिच ने पहला स्थान हासिल किया. किप्रोटिच ने दो घंटे, नौ मिनट, 51 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता. इथियोपिया के लेलिसा देसिसा दूसरे और उनके हमवतन टाडेसे टोला तीसरे स्थान पर रहे. यह यूगांडा का विश्व चैंपियनशिप में दूसरा स्वर्ण पदक है, इससे पहले 2005 हेलसिंकी चैंपियनशिप में डार्कस इजिकुरू ने 3000 मी स्टीपलचेज में पहला स्थान हासिल किया था.