अचानक एक के बाद एक तीन बम फटने से मची अफरा-तफरी

पुलिस बोली, चुनाव को लेकर अराजकतत्वों की हो सकती है शरारत

<अचानक एक के बाद एक तीन बम फटने से मची अफरा-तफरी

पुलिस बोली, चुनाव को लेकर अराजकतत्वों की हो सकती है शरारत

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय के मेन गेट पर मंगलवार दोपहर अचानक हुई बमबाजी से अफरा-तफरी मच गई। एक के बाद एक तीन बमों के धमाके से वहां मौजूद छात्र व अन्य लोग इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की वजह छात्रसंघ चुनाव को मान रही है। पुलिस का कहना है कि उसे मौके से कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। कॉलेज प्रशासन या किसी अन्य ने तहरीर भी नहीं दी है।

सीसीटीवी फुटेज नहीं आया काम

जार्ज टाउन थाना क्षेत्र स्थित सीएमपी डिग्री कॉलेज के मेन गेट पर मंगलवार दोपहर करीब एक बजे काफी संख्या में स्टूडेंट्स खड़े थे। अचानक गेट के पास एक के बाद एक बम के तीन धमाके हुए। बम फटने की आवाज सुनते ही सभी इधर-उधर भागने लगे। अफरातफरी का माहौल देख कॉलेज के निजी सुरक्षा कर्मी दौड़े तो तीन युवक उन्हें तेजी से भागते नजर आए। कॉलेज प्रशासन ने सूचना पुलिस को दी। एसओ जार्जटाउन राजकुमार शर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई मगर बम फोड़ने वाले युवक उसमें नजर नहीं आ रहे। इस तरह के कोई साक्ष्य भी नहीं मिले जिससे बमबाजी की बात पुष्ट हो सके। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि छात्र संघ चुनाव होने वाला है, ऐसे में कुछ अराजक तत्व ऐसी शरारत कर सकते हैं।