एक व्यक्ति की मौत

प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। खबर पुलिस को भी लगी तो खुद एसएसपी मनु महाराज फोर्स के साथ पहुंचे। यहां से दो जिंदा बम बरामद हुए जिसमें इसमें टाइमर सेट किया जा चुका था। जबकि एक ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

टाइम सेटिंग में उड़ा बम

रेलवे के पुलिस सोर्सेज की मानें तो ट्वॉयलेट में इस ब्लास्ट में मरने वाला व्यक्ति ने ही बम प्लांट किए थे। इसमें उसने दो बम की टाइमिंग सेट कर ली थी। लेकिन तीसरे की टाइमिंग सेट करते वक्त ब्लास्ट हो गया। बम स्क्वॉयड ने दो जिंदा बम रिकवर कर लिए। इसमें से बैट्री निकली हुई थी। इसके बाद एक बम डिफ्यूज करने के दौरान ही फट गया। इसमें स्क्वॉयड के नवीन कुमार मिश्रा घायल हो गए।

सील कर दिया गया जंक्शन

बम ब्लास्ट के बाद पटना जंक्शन को पुलिस ने सील कर दिया। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एहतियात के तौर पर जंक्शन को सील कर दिया गया।

तो मारे जाते कई लोग!

बमों के टाइमर सेट करने वाला अगर अपने मकसद में कामयाब हो जाता तो हादसा बड़ा हो सकता था। लेकिन उसकी नाकामी के कारण बम ट्वायलेट में फटा और ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

रेलवे की सिक्योरिटी पर सवाल

रेलवे ने रैली को लेकर पूरी तैयारी करने के दावे किए थे। पटना जंक्शन पर भी सिक्योरिटी टाइट रखने के दावे थे लेकिन सब फेल रहा। तीन तीन बम जंक्शन कैंपस में आने की घटना ने रेलवे की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एक मेटल डिटेक्टर से निगरानी

पटना जंक्शन पर एंट्री-एक्जिट के दर्जनों प्वाइंट्स होने के बाद भी यहां लापरवाही का आलम यह है कि सिर्फ एक मेटल डिटेक्टर से निगरानी होती है।

Chronology

- जंक्शन पर 8.30 बजे बम ब्लास्ट हुआ।

- दूसरे बम की टाइमिंग 10.45 बजे सेट की गई थी।

- तीसरे बम की टाइमिंग 11.01 बजे सेट की गई थी।

- विस्फोट में बम प्लांट कर रहा व्यक्ति मारा गया।

- बम डिफ्यूज करने में स्क्वॉयड के नवीन कुमार मिश्रा घायल हो गए।

- नवीन 12.35 बजे डिफ्यूज कर रहे थे बम।