समाचार एजेंसियों के हवाले आयी सूचना में पता चला कि मंगलवार को तड़के स्पेसनिश दूतावास के बाहर तेज धमाके की आवाज सुनी गई जिससे पता चला कि वहां बम विस्फोट हुआ है. बाद में सुरक्षा अधिकारियों ने इस खबर को कंफर्म करते हुए बताया कि इस हादसे में किसी के मरने की खबर नहीं है. दूतावास की चारदीवारी के बिल्कुल पास धमाका होने के कारण परिसर को नुकसान पहुंचा है. विस्फोट के वक्त दूतावास में कोई नहीं था, सिर्फ स्थानीय सुरक्षाकर्मी ही आसपास मौजूद थे.

इससे पहले इसी महीने की 13 तारीख को त्रिपोली में मोरक्को दूतावास के पास भी धमाका हुआ था. इससे ठीक एक दिन पहले दक्षिण कोरियाई दूतावास परिसर में आतंकियों की गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. उल्लेखनीय है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट लीबिया में अपनी पकड़ बनाने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इसे देखते हुए अधिकांश देश यहां अपना दूतावास बंद कर चुके हैं.  

इस बीच संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी संस्था के हवाले से भी एक खबर आयी है जिसके अनुसार लीबिया के तट के पास खचाखच भरी नौका के डूबने से कम से कम 800 लोगों की मौत हो गई. सिसली में अधिकारियों का कहना है कि जहाज के ट्यूनीशियाई कप्तान और उसके सीरियाई सहायक को हिरासत में ले लिया गया है. इस भयावह हादसे में काफी संख्या में बच्चों सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मरे होंगे.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk