मिनिमम 19300 रुपए

टाटा मोटर्स द्वारा संचालित टेल्को रिक्रिएशन क्लब वर्कर्स को दुर्गा पूजा में 16 परसेंट बोनस मिलेगा। थर्सडे को हुए बोनस एग्र्रीमेंट पर क्लब कमिटी के चेयरमैन एबी लाल, सेक्रेट्री सुमंंत कुमार सिन्हा सहित अन्य ने साइन किया। इसके तहत वर्कर्स को मिनिमम 19300 रुपए व मैक्सीमम 27900 रुपए मिलेंगे। थर्सडे को ही बोनस की राशि वर्कर्स के बैैंक अकाउंट में भेज दी गई।

Schools में भी मिला पूजा gift
टाटा मोटर्स के शिक्षा प्रसार केंद्र द्वारा संचालित स्कूलों में भी दुर्गा पूजा के वक्त बोनस के तौर पर पूजा गिफ्ट दिया गया। इसके तहत विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के अलावा विवेक विद्यालय, एबीएमपी राहरगोड़ा, सामुदायिक उच्च विद्यालय बारीगोड़ा, टेल्को गोपबंधु विद्यापीठ, मध्य-उच्च विद्यालय लक्ष्मीनगर, हिल टॉप स्कूल, शिक्षा निकेतन, गुलमोहर, गुरुगोविंद सिंह सहित अन्य स्कूल शामिल हैैं।
गोविन्दपुर स्थित स्टील स्ट्रीप्स व्हील्स वर्कर्स को 8.33 परसेंट दुर्गा पूजा बोनस दिया गया है। बोनस की राशि कंपनी के 700 वर्कर्स के बैैंक अकाउंट में भेज दी गई है।

Central transport workers को मिला बोनस
टाटा मोटर्स वर्कर्स को कंपनी से घर व घर से कंपनी छोडऩे वाली सेंट्रल ट्रांसपोर्ट वर्कर्स को भी 8.33 परसेंट बोनस मिला है। बस ड्राइवर व खलासियों को उनकी कार्यावधि के अनुसार बोनस दी गई है। ट्रांसपोर्ट के 180 वर्कर्स के अकाउंट में बोनस की राशि भेज दी गई है। टाटा मोटर्स द्वारा संचालित टेल्को रिक्रिएशन क्लब वर्कर्स को दुर्गा पूजा में 16 परसेंट बोनस मिलेगा। थर्सडे को हुए बोनस एग्र्रीमेंट पर क्लब कमिटी के चेयरमैन एबी लाल, सेक्रेट्री सुमंंत सिन्हा ने साइन किया।

 

Report by: jamshedpur@inext.co.in