72 से ज्यादा publishers
आशीष चौधरी ने कहा कि बुक फेयर में इस बार भी दिल्ली, कोलकाता, पटना, मुंबई सहित अन्य जगहों से 72 से ज्यादा पŽिलशर्स शामिल हो रहे हैं। यहां स्टूडेंट्स के साथ ही हर तरह के बुक लवर्स, टीचर्स व अन्य लोगों की टेस्ट के हिसाब से बुक्स अवेलेबल रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिटी के कई एनजीओ, लाइब्रेरी व दूसरे प्राइवेट ऑर्गनाइजेशंस द्वारा बुक्स परचेज कर बुक फेयर की हेल्प की जाती रही है। बुक फेयर का इनॉगरेशन रुचि नरेंद्रन करेंगी। मौके पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल सहित अन्य भी प्रेजेंट रहेंगे। आशीष चौधरी ने कॉरपोरेट हाउस व लाइब्रेरी से ज्यादा से ज्यादा बुक्स परचेज कर बुक फेयर को सक्सेस करने में हेल्प करने की अपील की है।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk