-अहिरवां एयरपोर्ट से दिल्ली और बनारस के अलावा अहमदाबाद, देहरादून, बंगलुरू, मुंबई और पुणे के लिए भी मिलेगी फ्लाइट

-मस्कट के लिए भी कानपुर से मिलेगी कनेक्टिंग फ्लाइट, 10 घंटे 55 मिनट में पहुंचेंगे मस्कट, स्पाइसजेट ने शुरू की बुकिंग

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर से फ्लाइट कनेक्टिविटी और भी मजबूत की जा रही है। अब कानपुराइट्स सिर्फ दिल्ली और बनारस ही नहीं बल्कि देश के 6 मेट्रो सिटीज के साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट भी अहिरवां एयरपोर्ट से मिलेगी। स्पाइसजेट ने कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए यह सुविधा शुरू की है। अभी तक लोगों को दिल्ली तक ही फ्लाइट का ऑप्शन था और वहां से लोग दूसरी जगहों पर जाने के लिए अन्य फ्लाइट पकड़ते थे। कम समय और बजट में लोग कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए अहमदाबाद, पुणे, देहरादून, बंगलुरू, मुंबई और मस्कट के लिए भी उड़ान भर सकेंगे।

ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू

स्पाइसजेट ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है और लोगों ने टिकट बुक करना भी शुरू कर दिया है। 2 जुलाई से चकेरी से उड़ान शुरू हो रही है। अभी टिकट सस्ती दरों पर मिल रही है, जैसे-जैसे यात्रा की डेट नजदीक आती जाएगी, वैसे-वैसे टिकट के रेट बढ़ते जाएंगे। वहीं एयर ओडिशा की फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसमें स्पाइसजेट के मुकाबले सस्ती दरों पर टिकट अवेलबेल है, लेकिन इसमें सिर्फ दिल्ली और वाराणसी की फ्लाइट के लिए ऑप्शन मिलेगा।

इंटरनेशनल फ्लाइट का शेड्यूल

कानपुर से मस्कट

अराइवल डिपार्चर फ्लाइट टाइम प्राइस

1.35 पीएम 11पीएम 10.55 मिनट 9,916 रुपए

---------------

डोमेस्टिक फ्लाइट का शेड्यूल

कानपुर से अहमदाबाद

अराइवल डिपार्चर फ्लाइट टाइम प्राइस

1.35 पीएम 8.25पीएम 06.50 मिनट 5,861 रुपए

--------

कानपुर से देहरादून

अराइवल डिपार्चर फ्लाइट टाइम प्राइस

1.35 पीएम 7.05पीएम 05.30 मिनट 4,513 रुपए

--------

कानपुर से बंगलुरू

अराइवल डिपार्चर फ्लाइट टाइम प्राइस

1.35 पीएम 8.40पीएम 07.05 मिनट 6,796 रुपए

--------

कानपुर से दिल्ली

अराइवल डिपार्चर फ्लाइट टाइम प्राइस

1.35 पीएम 2.55पीएम 1.20 मिनट 2,312 रुपए

--------

कानपुर से मुंबई

अराइवल डिपार्चर फ्लाइट टाइम प्राइस

1.35 पीएम 10.05पीएम 08.30 मिनट 6,977 रुपए

--------

कानपुर से पुणे

अराइवल डिपार्चर फ्लाइट टाइम प्राइस

1.35 पीएम 7.05पीएम 05.30 मिनट 6,970 रुपए

---------------

स्पाइसजेट ने कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट का ऑप्शन दिया है। यहां से सभी फ्लाइट दिल्ली जाएंगी, इसके बाद अन्य डेस्टिनेशन के लिए रवाना होंगी। कानपुराइट्स के लिए यह अच्छा ऑप्शन होगा।

-जमील खालिक, डीजीएम, अहिरवां एयरपोर्ट।