पांच लाख के करीब कैश बरामद

कम्बाइंड टीम द्वारा जब रेड की कार्रवाई की गई तो मौके से 8 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप, 01 कैलक्यूलेटर, 02 नोटबुक, 01 एलसीडी, कैश 4 लाख 90 हजार रुपए बरामद हुआ। सिमरन और उसके पिता बलजीत को गिरफ्त में लेने के बाद दोनों से लंबी पूछताछ की गई। ये पूछताछ इतनी लंबी थी कि, पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ गई। जिसके चलते हर गुड वर्क को तुरंत फ्लैश करने वाली दून पुलिस को ये जानकारी मीडिया तक पहुंचाने में समय लग गया।

ऑफिस में बढ़ा blood pressure

एसएसपी ऑफिस द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का समय पहले तीन बजे रखा गया था। जिसे बाद में चार बजे करना पड़ा। इसके पीछे वजह यह थी कि, पकड़े गए बुजुर्ग सट्टेबाज बलजीत सिंह निवासी विजय पार्क की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पता चला जनाब का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है। यहां पुलिस ने बेहद मानवीय चेहरा दिखाते हुए अपने फर्ज को बखूबी अंजाम दिया और उसे मीडिया से दूर ही रखा। तबीयत अधिक खराब न हो इसके लिए इमरजेंसी सेवा 108 को भी कप्तान कार्यालय के कैंपस में बुला लिया गया। लेकिन, बीमार सटोरिये की चिंता पुलिस को इस कदर सता रही थी कि, उसे एंबुलेंस की बजाए मित्र पुलिस की गाड़ी में दून भेजना पड़ा।