1 अप्रैल से होगी 103 टू बीएचके और 7 थ्री बीएचके फ्लैट की बुकिंग

लॉटरी से होगा आवंटन, 18 परसेंट जीएसटी में मिलेगी छूट

ALLAHABAD: अपना आशियाना बनाने का सपना देख रहे लोगों का सपना पूरा करने के लिए इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के कालिंदीपुरम मौसम विहार आवास योजना में रेडी टु मूव आवास यानी 103 टू बीएचके और सात थ्री-बीएचके फ्लैट बनकर तैयार हैं। इनकी बुकिंग के लिए आवेदन फार्मो की बिक्री एक अप्रैल से शुरू होगी। नए वित्तीय वर्ष में लोगों को रेडी टु मूव आवास में अपनी गृहस्थी बसाने का मौका देने की तैयारी एडीए ने कर ली है।

जीएसटी एप्लीकेबल नहीं होगी

एडीए द्वारा मौसम विहार में तैयार रेडी टु मूव आवास की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें आवेदन करने और लॉटरी में नाम निकलने के बाद आवंटी को 18 परसेंट जीएसटी नहीं देनी होगी। ऐसा जीएसटी रूल्स के चलते है कि बनकर तैयार अपार्टमेंट व बिल्डिंग की रजिस्ट्री पर जीएसटी एप्लीकेबल नहीं होगी। निर्माणाधीन बिल्डिंग की रजिस्ट्री के दौरान फ्लैट या फिर आवास खरीदने वाले को 18 परसेंट जीएसटी अनिवार्य है।

45 से 60 लाख तक कीमत

एडीए के मौसम विहार आवास योजना में कुल 103 2-बीएचके फ्लैट बन कर तैयार हैं। इनकी कीमत एडीए ने 45 से 60 लाख के बीच निर्धारित की है।

03

साइज में फ्लैट तैयार किए गए हैं। 80 वर्ग मीटर, 85 वर्ग मीटर और 102 वर्ग मीटर।

02

वर्ष में कालिंदीपुरम से चौफटका तक प्रस्तावित ओवर ब्रिज का निर्माण होने के बाद सीधे सिविल लाइंस से हो जाएगा कनेक्ट

15

मिनट में कालिंदीपुरम से सिविल लाइंस पहुंच जाएंगे ओवर ब्रिज बनने के बाद

80

वर्ग मीटर के 84 फ्लैट बने हैं मौसम विहार में, 53 बिक गए अब 31 बचे हैं

85

वर्ग मीटर के 56 फ्लैट बने, जिनमें 23 बिके 33 बचे

102

वर्ग मीटर के 140 टू बीएचके थे, जिनमें से 90 बिके 50 बचे हैं।

133

वर्ग मीटर के 56 3बीएचके फ्लैट बने हैं, जिनमें से 49 बिके 7 बचे हैं।

रेडी टु मूव आवास योजना शहरियों की सुविधा के लिए तैयार की गयी है। सबसे बड़ी खासियत ये है कि आवंटी को 18 प्रतिशत जीएसटी नहीं देना होगा। केवल फ्लैट की कीमत देकर रजिस्ट्री कराई जा सकेगी।

गुडाकेश शर्मा

अपर सचिव, एडीए