परिषदीय स्कूल्स में दो अप्रैल से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र

पाठ्य पुस्तकों के लिए अब तक नहीं हो सका टेंडर

परिषदीय विद्यालयों का भी नया शैक्षिक सत्र दो अप्रैल से शुरू होगा। दूसरी ओर किताबों के लिए अब तक टेंडर नहीं हो सका है। हालांकि शासन ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद जुलाई से पहले बच्चों को किताबें मिलने की उम्मीद नहीं है। इसे देखते हुए बीएसए बृज भूषण चौधरी ने सभी स्कूल्स के हेड मास्टरों से परीक्षा बाद पुरानी किताबें बच्चों से जमा कराने का निर्देश दिया है ताकि नए सत्र के बच्चों को पुरानी किताबें वितरित की जा सके। ऐसे में नए सत्र में बच्चों को पुरानी किताबों से ही पढ़ायी करनी होगी। बेसिक शिक्षा विभाग नए सत्र की तैयारी में अभी से जुट गया है। शत प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराने के लिए दो अप्रैल से स्कूल चलो अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। यह अभियान पूरे एक माह तक चलाया जाएगा। इसका शुभारंभ प्रदेश स्तर पर होना है। वहीं शहर में इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चे रैली, प्रभात फेरी निकालेंगे। अभिभावकों को जागरूक करने के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल पर भी एक रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा घर-घर भी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है ताकि परिषदीय विद्यालयों में छात्रसंख्या और बढ़ाई जा सके।