DEHRADUN: मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में हो रहे चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। सीईओ ने कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किये गये सामान्य, व्यय व पुलिस प्रेक्षकों से वार्ता कर निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया।

केंद्रीय बलों की दो कंपनियां मांगी गई

सभी प्रेक्षकों ने वर्तमान तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। पुलिस प्रेक्षक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में ब् फ्लाइंग स्क्वायर्ड व भ् स्टेटिक सर्विंलांस टीमे तैनात हैं। जिनके द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। एसपी चमोली ने बताया कि उनके द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की दो कंपनियों की मांग की गई है। वहीं सीईओ ने डीएम चमोली विनोद कुमार सुमन को निर्वाचन के दिन विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं पर विशेष चौकसी बरतने व बॉर्डर सीलिंग के निर्देश दिए। यह भी कहा कि सभी दलों के नेताओं व प्रत्याशियों के साथ वाहन चेकिंग और अन्य जांच, तलाशियों में समान व्यवहार किया जाए। इसकी वीडियोग्राफी भी हो। आईजी पुलिस व नोडल अधिकारी पुलिस दीपम सेठ ने बताया कि कर्णप्रयाग विधानसभा निर्वाचन के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं सुदृढ़ हैं। सुरक्षा कर्मियों की कोई कमी नहीं होगी। गौरतलब हो कि कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान की तिथि 09 मार्च निर्धारित है।