RANCHI: रांची नगर निगम की ओर से हरिओम टावर के पास लगे रिवर्स वेंडिंग मशीन (बोतल क्रश मशीन) को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को बताया गया कि मशीन में वेस्ट बोतल डालने पर अब लोगों को गिफ्ट मिलेगा। वहीं एक बार में 10 से अधिक बोतल डालने वालों को सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने गिफ्ट के रूप में प्लास्टिक से बनी टीशर्ट दी। ये टीशर्ट प्लास्टिक की बोतल को री-साइकिल करके तैयार किया गया है। सिटी मैनेजर संदीप ने बताया कि इस तरह के टी-श‌र्ट्स का यूज इंडियन टीम करती है। बताते चलें कि रांची नगर निगम ने हरि ओम टावर, अल्बर्ट एक्का चौक और चर्च कॉम्प्लेक्स के पास रिवर्स वेंडिंग मशीन इंस्टाल किया है। इससे अबतक करीब 15000 बोतलों को री-साइकिल किया जा चुका है। एक टीशर्ट बनाने में 16 वेस्ट बोतलों का इस्तेमाल किया जाता है।

बोतल डालने पर डिस्काउंट कूपन

तीनों रिवर्स वेंडिंग मशीन में वेस्ट बोतल या कोल्ड ड्रिंक्स के केन डालने पर कई जगहों पर डिस्काउंट के लिए कूपन मिलता है। इसे दिखाकर आप डोरंडा स्थित भोला लिट्टी में 5 रुपए की छूट, चर्च कांप्लेक्स स्थित कृष्णा रेस्टोरेंट में 200 रुपए से अधिक के बिल पर 5 परसेंट की छूट पा सकते हैं।